बद्रीनाथ व केदारनाथ धाम में श्रद्धा से मनाई दीपावली

रुद्रप्रयाग,बद्रीनाथ व केदारनाथ धाम में श्रद्धा से मनाई दीपावली।बद्रीनाथ,केदारनाथ धाम में दीपावली का पर्व शुक्रवार को हर्ष व उल्लास पूर्वक मनाया गया। दीपावली के अवसर पर मंदिरों में आकर्षक फूल मंडली सजाई गई। शाम को मंदिरों रंगीन प्रकाश में आकर्षक नजर आए।

यह भी पढ़ें – उम्मेद अस्पताल का स्थापना दिवस मनाया

बदरीनाथ धाम में शाम पांच बजे पश्चात प्रदोष काल में महालक्ष्मी पूजन शुरू हुआ।उसके बाद कुबेर पूजा तथा भगवान बद्रीविशाल के खजाने की पूजा-अर्चना की गई। इसी प्रकार केदारनाथ धाम में गणेश पूजन तथा लक्ष्मीमाता की पूजा की गई। बद्रीनाथ व केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय केदारनाथ धाम में दीपावली पूजन में शामिल हुए।

इस अवसर पर बदरीनाथ धाम में रावल अमरनाथ नंबूदरी,उपाध्यक्ष किशोर पंवार,धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल,मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान,वेदपाठी रविंद्र भट्ट,कुलदीप भट्ट,भूपेंद्र रावत,संदेश मेहता आदि उपस्थित थे। 3 नवंबर को भगवान केदारनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे।