स्कूल में मनाई दीपावली

विद्यार्थियों को दीपावली का महत्व समझाया

जोधपुर, विद्यार्थियों को दीपावली का महत्व समझाने के लिए दिल्ली पब्लिक प्राइमरी स्कूल प्रतापनगर में दीपावली मनाई गई। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को दीपावली का महत्व समझाया। यह त्योहार आध्यात्मिक रूप से अंधेरे पर प्रकाश की जीत, अज्ञान पर ज्ञान, बुराई पर अच्छाई और निराशा पर आशा की जीत का प्रतीक है। इस अवसर पर एक सभा का आयोजन भी किया गया जिसमें छात्रों ने जिम्मेदारी से कार्य करने और पर्यावरण और जानवरों की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील होने पर जोर दिया था। कक्षा अध्यापकों ने पटाखों के दुष्परिणामों से छात्रों को अवगत कराया गया। त्योहार के उत्सव को रोशन करते हुए कक्षा 1 से 6 तक के छात्रों ने विभिन्न प्रकार की रंगोली बनाई।

रंगोली घर की खुशी सकारात्मकता और आजीविका का प्रतिनिधित्व करती है और इसका उद्देश्य धन और सौभाग्य की देवी लक्ष्मी का स्वागत करना है। रंगीन चावल, फूल, रंगीन रेत और कागज का उपयोग करके फर्श पर रंगोली बनाई। कक्षा प्रथम के निहाल सोंगारा व कार्तिकेय ने कागज की प्लेट पर, शिवम थानवी कक्षा तीन ने 3 डी, युवाक्षी सिंह पंवार व प्रिशा लापसिया कक्षा छः ने पेपर कटिंग कर रंगोली बनाई। छात्रों द्वारा बनाई गई रंगोली ने सभी का मन मोह लिया। पटाखों को ना कहें और प्रदूषण मुक्त वातावरण को हां कहें पर एक विशेष संदेश संस्था निदेशक डॉ ज्योत्सना शेखावत ने दिया। प्रिंसिपल विजय लक्ष्मी राठौर ने छात्रों से सुरक्षित और हरित दिवाली मनाने का आग्रह किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews