Doordrishti News Logo

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय को मिला सिल्वर रेंटिंग अवार्ड

आईजीबीसी के ग्रीन स्टेण्डर्ड मानकों पर खरा उतरा डीआरएम ऑफिस

जोधपुर,उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल को एक और बड़ी उपलब्ध हासिल हुई है। पर्यावरण,जल और ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने के लिए इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (आईजीबीसी) ने जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय को ग्रीन रेलवे बिल्डिंग के मानकों पर पूरी तरह खरा उतरने के लिए सिल्वर रेटिंग प्रदान की है। इसका प्रमाण पत्र सोमवार को प्राप्त हुआ।

मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि यह रेटिंग जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में सुविधाएं और पर्यावरण को लेकर किए गए कार्यो के लिए दिया गया है। उन्होंने बताया कि जोधपुर रेल मण्डल के अधिकारियों की ओर से किए गए प्रयासों के बाद डीआरएम ऑफिस पर इतने बड़े पैमाने पर सुधार कार्य किए गए कि इस सुंदर इमारत को सिल्वर रेटिंग मिल गई तथा यह उत्तर-पश्चिम रेलवे के लिए गौरव की बात है।

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय को मिला सिल्वर रेंटिंग अवार्ड

उल्लेखनीय है कि इंडियन ग्रीन बिल्डिंग कॉउंसलिंग,हैदराबाद की टीम और ग्रीन कंसलटेंट डी कैलोरी एनर्जी कंसलटेंट ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभी स्थानों का निरीक्षण किया और इसे सिल्वर रेंटिंग के मानकों पर खरा पाया। ग्रीन कंसलटेंट टीम के प्रबंध निदेशक वरुण गौड़, पर्यावरण वरिष्ठ विशेष अग्रवाल ने सीनियर डीएमई संजय,ईएनएचएम अनिल कुमार और विभिन्न विभागों के सहयोग से इससे संबंधित मानकों की जांच करवाई थी।

इन सुविधाओं के लिए मिली रेटिंग:-

  • 200 किलोवाट सोलर प्लांट
  • रैम्प एक्सेस
  • इलेक्ट्रिक चार्जिंग
  • वाटर लेस यूरिनल और वाटर इन्फिशंट नल
  • यूनिवर्सल डिज़ाइन हाउस और हाउस कीपिंग
  • इको फ्रेंडली केमिकल
  • रेन वाटर हार्वेस्टिंग
  • ड्राइवेस्ट मैनेजमेंट और सीओ 2 सेंसर
  • सेंट्रल वास्ते यार्ड
  • कर्मचारियों के अनुकूल सुविधाएं
  • स्वास्थ्य, स्वच्छता और स्वच्छता पहल
  • ऊर्जा और जल संरक्षण के कुशल उपाय
  • ऊर्जा संरक्षण
  • परिसर में एलईडी लाइटिंग
  • जल संरक्षण से पानी की बचत
  • पर्यावरण संरक्षण के लिए उठाए गए कदम

हर वर्ष सर्वे

इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल हर वर्ष भारतीय रेलवे स्टेशनों व इमारतों का सर्वे करता है। कुछ निर्धारित मापदण्डों के आधार पर रेलवे स्टेशनों व इमारतों को अंक देता है, ये अंक 100 में से दिए जाते हैं। काउंसिल की ओर से रेलवे स्टेशनों को दी जाने वाली ये रेटिंग्स रेलवे स्टेशनों को पर्यावरण को बिना नुकसान पहुंचाए कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करती है। ग्रीन कांसेप्ट को ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल में लाना काउंसिल के सर्वे का एकमात्र उद्देश्य रेलवे स्टेशनों व इमारतों पर ज्यादा से ज्यादा ग्रीन कांसेप्ट का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल में लाया जाना है, ताकि पर्यावरण को होने वाले नुकसान को कम किया जा सके।

इनका कहना है

‘मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय को आईजीबीसी सिल्वर रेंटिंग मिलना जोधपुर ही नहीं पूरे उत्तर-पश्चिम रेलवे के लिए गौरव की बात है। कार्यालय परिसर को इस योग्य बनाने में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान है तथा इसे क़ायम रखने का प्रयास करेंगे।

गीतिका पांडेय
मंडल रेल प्रबंधक

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

कृषक-वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन

November 20, 2025

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025