जोधपुर, रेल मंडल अस्पताल में कोरोना महामारी के दौरान श्रेष्ठ सेवा देने वाले मेडिकल कर्मियों को मंडल रेल प्रबन्धक द्वारा सम्मानित किया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि जोधपुर मंडल रेल प्रबन्धक गीतिका पाण्डेय द्वारा रेलवे अस्पताल के कोविड 19 वार्ड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की श्रेष्ठ सेवा करने वाले मेडिकल कर्मियों को सम्मानित किया गया।
गत एक वर्ष से जोधपुर मंडल रेलवे अस्पताल में कोविड पॉजिटिव मरीजों के लिये विशेष वार्ड बनाया गया, इसमें कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार किया जा रहा है। कोविड 19 की पहली तथा दूसरी लहर में रेलवे अस्पताल जोधपुर में कोरोना पॉजिटिव रेलवे कर्मचारियों, उनके परिवारजन तथा सेवानिवृत रेलवे कर्मचारियों को श्रेष्ठ सेवा देने तथा उनके लिये विभिन्न प्रबन्ध करने वाले 20 मेडिकल कोरोना वॉरियर्स को मंडल रेल प्रबन्धक पाण्डेय द्वारा सम्मानित किया गया।
मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय में रेलवे अस्पताल में कार्यरत कान्ता ओटवाल, आशा विलियम, राजेन्द्र मुंडेल, राकेश विश्नोई, विरेन्द्र जोधा, विकास कुमार, नरेश खत्री, भंवर लाल, किरण शर्मा, देवेन्द्र चौधरी,कैलाश चन्द्र,अशोक चारण,सूर्यकान्त, सोना, कंचन, सुखविंदर कौर, बंटी, समदा, वेग सिंह तथा मनोहर लाल विश्नोई को मंडल रेल प्रबन्धक गीतिका पाण्डेय द्वारा श्रेष्ठ सेवा के लिये प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रेलवे अस्पताल जोधपुर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पेरुमल यू के तथा वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी रघुवीर सिंह चारण भी उपस्थित थे।
ये भी पढ़े – ग्राम पंचायत झालामण्ड में लगभग 10 वर्षो के बाद सड़क