संभागीय आयुक्त ने संभाग के विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की

  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में ज्यादा से ज्यादा पंजीकरण करें ताकि योजना का लाभ मिले
  • कोविड-19 टीकाकरण के शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने पर पूरा फोकस करें
  • प्रशासन गांवों के संग व प्रशासन शहरों के संग शिविर में मिले ज्यादा से ज्यादा लोगों को फायादा

जोधपुर, संभागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा ने एनआईसी वीसी कक्ष से तीन घंटे तक संभाग के जिला कलक्टर्स से वीसी के माध्यम से बात कर उनके जिले के संबंध में विभिन्न योजनाओंके प्रगति की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में ज्यादा से ज्यादा पंजीकरण करें

संभागीय आयुक्त ने वीसी में संभाग के सभी जिलों में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अब तक किए गए पंजीकरण की जानकारी लेते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसमें पंजीकृत करें ताकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा शुरू की गई इस महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजना का लाभ अधिक से अधिक लोग उठा सकें।

कोविड वेक्सीनेशन पर पूरा जोर दें

उन्होंने संभाग में कोविड वेक्सीनेशन की प्रथम व द्वितीय डोज की समीक्षा करते हुए कहा कि दोनों के गेप को मिटाएं व वेक्सीनेशन को गंभीरता से लेवें व कोई भी व्यक्ति वेक्सीनेशन से वंचित नहीं रहे इस पर फोकस रखें।

प्रशासन शहरों व गांवों के संग शिविर मेें लोगों के काम हों

उन्होंने कहा कि प्रशासन शहरों के संग व प्रशासन गांवों के संग शिविर का आयोजन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की गांव गरीब का काम मौके पर ही बिना अॅाफिसों के चक्कर लगाने के लिए किया गया है। शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता की योजनाओं से अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हों। ज्यादा से ज्यादा पट्टे शिविर मेें बनें, राजस्व के कार्य हों।

चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाए रखें

उन्होंने कहा राज्य सरकार चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने पर विशेष जोर दे रही है। कोविड की दूसरी लहर के बाद तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए चिकित्सा सुविधाओं को जिला स्तर से लेकर ब्लॅाक स्तर तक अॅाक्सीजन प्लांट, अॅाक्सीजन कंसट्रेटर, बेड बढोतरी व अन्य सुविधाओं पर जोर दिया है। जोधपुर शहर के तीनों अस्पतालों में सुविधाओं में अच्छी बढोतरी की गई है। जिलेवार अॅाक्सीजन प्लांट, उनकी वर्तमान स्थिति, क्षमता व शेष कार्य के बारे में जानकारी ली। चाइल्ड हेल्थ केयर की सुविधाओं के बारे में भी जाना।

जल जीवन मिशन की प्रगति जानी

उन्होंने जिलेवार जल जीवन मिशन की प्रगति की जानकारी ली व अब तक चल रहे प्रोजेक्ट व हर घर जल कनेक्शन के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि योजना में प्रगति धीमी है। इसकी पुख्ता मॅानिटरिंग करें व कार्य समय पर पूर्ण कराने के प्रयास करें।

मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति जानी

उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति की जानकारी लेते हुए कहा कि कार्यक्रम के दौरान प्राप्त आवेदन को सत्यापित करने के बाद समयबद्व निस्तारण करें, आक्षेपकर्ताओं को सुनवाई का अवसर दिया गया या नहीं इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी विश्लेषण करें। जोधपुर, बाड़मेर,पाली में लम्बित आवेदन की संख्या अधिक है, जिला निर्वाचन अधिकारी ईआरओ को शेष आवेदनों के निस्तारण के निर्देश दें। मतदाता सूचियों को स्वच्छ व त्रुटि रहित बनाने के लिए आवश्यकक हो तो अंतिम प्रकाशन से पूर्व संबंधित ईआरओ पुनः एक बार सूचियों का अवलोकन कर लेवें।

मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं का कार्य समय पर धरातल पर उतरे

मुख्यमंत्री द्वारा की गई बजट घोषणाएं उस क्षेत्र के विकास को नये आयाम देने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है। इन घोषणाओं को समय पर धरातल पर उतारने व समय पर कार्य शुरू हो इस पर ध्यान दें। कोई भी बाधा आये उसे समय पर ही दूर कर लें ताकि काम में कोई दिक्तत नहीं आए। उन्होंने जिलेवार बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की।

संभागीय आयुक्त ने 20 से 26 दिसम्बर तक सुशासन सप्ताह आजादी का अमृत महोत्सव के तहत लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2011 व सीपी ग्राम पोर्टल पर लम्बित परिवेदनाओं का प्रमुखता के साथ निस्तारण कर इसकी प्रगति जन अभियोग निराकरण विभाग को समय पर भिजवाने के निर्देश दिए। संभाग में संचालित इंदिरा रसोई योजना की जिलेवार जानकारी ली व बेहतर व्यवस्थाएं बनाये रखने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला कलक्टर जोधपुर इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि जिले में वर्ष 2019-2020 की बजट घोषणाओं में कुल 22 घोषणा हुई व 11 कार्य पूर्ण व 10 प्रगतिरत है व 1 अप्रारंभ, वर्ष 2020-21 में 38 घोषणाएं,14 कार्य पूर्ण, 21 प्रगतिरत व 3 अप्रारंभ, वर्ष 2021-22 में 90 घोषणाएं, 23 कार्य पूर्ण, 54 प्रगतिरत व 13 कार्य अप्रारंभ हैं। उन्होंने बताया कि चार इंदिरा रसोई का संचालन हो रहा है व इससे कुल लाभार्थी 498524 है।

जिले में कुल 24 अॅाक्सीजन प्लांट स्वीकृत हैं जिसमें 17 सरकार द्वारा व 7 भामाशाहों के सहयोग से लगे। इसमें सरकार द्वारा 8 पूर्ण व 6 भामाशाहों के सहयोग से लग गये व 9 प्रक्रियाधीन हैं। वीसी से जिला कलक्टर जैसलमेर आशीष मोदी, कलक्टर पाली अंशदीप, कलक्टर सिरोही भगवतीलाल कलाल, कलक्टर बाडमेर लोक बंधु व कलक्टर जालोर नम्रता वृष्णि ने अपने अपने जिले की प्रगति की जानकारी दी। वीसी में संयुक्त निदेशक सांख्यकी लक्ष्मीनारायण बैरवा व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews