जोधपुर, संभागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा ने सोमवार को रेजिडेंसी अस्पताल में जाकर कोविड 19 वैक्सीनेशन कार्य का निरीक्षण किया। सम्भागीय आयुक्त ने अस्पताल प्रभारी डॉक्टर रोहित माथुर से अब तक हुए वैक्सीनेशन कार्य के बारे में जानकारी ली व पूरी प्रक्रिया के बारे में जाना व संतोष व्यक्त करते हुए कार्य की सराहना की। डॉ माथुर ने बताया कि रेजीडेंसी अस्पताल में अब तक 116 हेल्थ वर्कर्स का वैक्सीनेशन हो चुका है। वैक्सीनेटर नीलम सांखला व पी एचएम सुनील कुमार द्वारा यह कार्य किया जा रहा, संभागीय आयुक्त ने उन दोनों से भी बातचीत की व टीका करण के लिए आए व्यक्तियों से भी बात करके उनके अनुभव जाने। इस दौरान इंसीडेंट कमांडर अपूर्वा, डॉ मनीष माहेश्वरी, डॉ प्रीति शर्मा, डॉ कविता चौधरी व संभागीय आयुक्त कार्यालय के एएसओ अशोक सोनगरा भी उपस्थित थे। संभागीय आयुक्त ने मेडिपल्स अस्पताल में चल रहे वैक्सीनेशन कार्य का भी जायजा लिया।
अस्पताल प्रशासन से अब तक के टीकाकरण कार्य के बारे में जानकारी ली। वहां पर क्वालिटी मैनेजर अंकिता गुप्ता जोनल अधिकारी डॉ सिद्धार्थ सिंह प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मोहम्मद सुल्तान ने कोविड-19 टीकाकरण के बारे में जानकारी दी। उन्होंने संभागीय आयुक्त को बताया की 469 स्वास्थ्य कर्मियों में से अब तक 125 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है व अब तक किसी भी स्वास्थ्य कर्मी को टीके से किसी प्रकार की दिक्कत सामने नहीं आई है। अस्पताल में कोविड-19 प्रतिरक्षा कक्ष, टीकाकरण कक्ष व निरीक्षण कक्ष का अवलोकन किया। इस अवसर पर एएनएम सीमा माथुर, नीतू सिंह, नर्सिंग स्टाफ शिप्रा ग्रेस, संजय शर्मा, राजेंद्र सोलंकी एवं सुरेंद्र सिंह भी उपस्थित थे।