जोधपुर, संभागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा ने गुरूवार को जैसलमेर के सगरा-भोजका सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस फॉर खजूर फार्म का निरीक्षण किया एवं वहां की गतिविधियों की जानकारी ली। जिला कलेक्टर जैसलमेर आशीष मोदी भी उनके साथ थे।
संभागीय आयुक्त ने फार्म प्रभारी उपनिदेशक उद्यान प्रताप सिंह कुशवाहा को निर्देश दिए कि वे जैसलमेर में अधिक से अधिक किसानों को खेत में खजूर के बगीचे लगाने के लिए प्रेरित कराएं ताकि यहां पर किसान खजूर में मिल रहे अनुदान का भी लाभ ले सकें। उन्होंने खजूर फार्म पर संचालित विभिन्न गतिविधियों एग्रो टूरिज्म, खजूर पौध उत्पादन, प्रोसेसिंग,परागण,खजूर की विभिन्न किस्मों के बारे में जानकारी ली।
संभागीय आयुक्त ने जिले में जैतून की खेती के बारे में भी जानकारी ली व संभागीय आयुक्त ने इसके लिए भी किसानो को प्रेरित करने पर जोर दिया। जिला कलक्टर आशीष मोदी ने उपनिदेशक को कहा कि वे कृषकों को खजूर के पौधे उपलब्ध कराने के लिए अधिक से अधिक खजूर के पौधे तैयार करें ताकि किसान यहा से खजूर की पौध प्राप्त कर सकें।
पशुधन अनुसंधान केन्द्र का अवलोकन
संभागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा एवं जिला कलक्टर आशीष मोदी ने पशुधन अनुसंधान केन्द्र एवं थारपारकर नस्ल संवर्धन केन्द्र चांधन का भी औचक निरीक्षण कर अवलोकन किया एवं यहा पर थारपारकर नस्ल के संवर्धन के लिए की जा रही गतिविधियों को भी बारिकी से देखा। उन्होंने पशुओं के लिए चारे-पानी एवं छाया के लिए किए गए प्रबंधनों का भी अवलोकन किया।
ये भी पढें – जैन समाज का महापर्व पर्यूषण 4 से
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews