नांदड़ी गौशाला का किया अवलोकन

जोधपुर, संभागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा ने शुक्रवार को प्रतापनगर जिला अस्पताल व सूरसागर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया व वहां कि व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने नांदड़ी गौशाला का भी अवलोकन किया।

संभागीय आयुक्त ने प्रतापनगर जिला अस्पताल में वहां कि व्यवस्थाओं व आवश्यकताओं के बारे में प्रभारी डॉ दीपक टाक से जानकारी ली। उन्होंने बजट घोषणाओं की यथा समय क्रियान्विति करने को कहा।

divisional-commissioner-inspected-pratapnagar-district-hospital-primary-health-center

अस्पताल में निःशुल्क जांचों व दवा की सूची लगाने, एम्स निदेशक से समन्वय स्थापित कर आउटडोर क्षमता को बढाने, पीडब्ल्यूडी से आधारभूत संरचनाओं का कार्य कराने को कहा। उन्होंने दस दिन में अस्पताल के कार्मिकों उपस्थिति व अन्य व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए।

सूरसागर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र

संभागीय आयुक्त ने सूरसागर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का अवलोकन किया। डॉ दीपक टाक ने बताया कि चिकित्सालय के पीछे स्थित संस्थान की जमीन की चारदीवारी नहीं होने के कारण विवाद होता है।

प्रो अयूब खान ने कहा कि पीएचसी पर सिलिकोसिस यूनिट की स्थापना का सुझाव दिया व अभी अधिकांश रोगी दो तीन किलोमीटर फिदूसर सीएचसी जाते हैं। प्रो अयूब ने सीएचसी में क्रमोन्नत करने की मांग की।

divisional-commissioner-inspected-pratapnagar-district-hospital-primary-health-center

विद्याशाला स्कूल व डाइट का निरीक्षण

संभागीय आयुक्त के विद्याशाला स्कूल व डाइट का निरीक्षण किया। प्रो अयूब ने संभागीय आयुक्त को बताया कि डाइट परिसर में अभी गर्ल्स कॉलेज अस्थाई रूप से चलाया जा रहा है, इसके लिए डाइट परिसर में पुराने कमरों को तोड़ कर व आसपास की भूमि पर या महिला पीजी कॉलेज प्रतापनगर के पास स्थित प्राइवेट बस स्टेंड पर की जा सकती है।

उप प्राचार्य मंजू वर्मा ने बताया कि डाइट परिसर का संस्थागत भी एनसीटी के मापदण्डों की तुलना में कम है, यहां 10 कमरों में वर्ष भर में 2300 प्रशिक्षणार्थी को प्रशिक्षण दिया जाता है।

वार्ड 3 व आसपास के वार्डो में बरसाती पानी निकासी व्यवस्था

संभागीय आयुक्त को बताया कि ग्राम गेंवा में वार्ड नम्बर 3 व आसपास के वार्डो में बरसाती पानी के निकासी की समूचित व्यवस्था नहीं है, बजट घोषणा में सीवरेज व ड्रेनेज व्यवस्था के लिए डीपीआर बनाना भी तय किया है, पास के 2-3 किलोमीटर पर भैरव नाला गुजरता है। गुरों का तालाब स्थित संतधाम में भी पानी की निकासी नहीं होने के कारण बरसात का पानी भर जाता है।

divisional-commissioner-inspected-pratapnagar-district-hospital-primary-health-center

नांदड़ी गौशाला का अवलोकन

संभागीय आयुक्त ने पूर्व महापौर रामेश्वर दाधीच के साथ नांदड़ी स्थित गौशाला का अवलोकन किया व व्यवस्थाएं देखी। पूर्व महापौर ने कई सुझाव दिए। संभागीय आयुक्त ने प्रत्येक बुधवार को पशु चिकित्सा केम्प आयोजित करने व पॉलिक्लिनिक सेवा ग्रामीण क्षेत्र के लिए प्रस्ताव बनाने को अतिरिक्त निदेशक पशुपालन को निर्देश दिए।