• निर्माणाधीन आवासों को शीघ्र पूर्ण कराने के दिए निर्देश
  • ट्रॅाजिस्ट हॅास्टल निर्माण का प्लान बनाएं

जोधपुर, संभागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा ने पॅालोटेक्निक कॅालेज परिसर में निर्माणाधीन 36 राजकीय आवासों के कार्यो का अवलोकन किया।

Divisional commissioner inspected government houses under construction in Sardar Patel Government Colony

निर्माणाधीन आवासों को शीघ्र पूर्ण कराएं
संभागीय आयुक्त ने अधीक्षण अभियंता शहर राजकुमार माथुर व सहायक अभियंता संतोष चौधरी व प्रेरणा माहेश्वरी को निर्माणाधीन राजकीय अधिकारियों व कर्मचारियों के आवासों का निर्माण शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समय पर इन आवासों के पूर्ण होने पर आवश्यकतानुसार अधिकारियों व कर्मचारियों को आवंटित करने की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जायेगी। उन्होंने इन आवासों में गुणवता पर पूर्ण ध्यान देने के भी निर्देश दिए।

Divisional commissioner inspected government houses under construction in Sardar Patel Government Colony

इन आवास का हो रहा निर्माण
इन आवासों में टाइप एफ के 8 आवास निर्माणाधीन है, इन पर 550 लाख की राशि तथा टाइप दो के 12 आवासों पर 477 लाख व टाइप तीन के 18 आवस जिन पर 525 लाख रूपये व्यय होंगे। संभागीय आयुक्त ने बताया कि अधिकारियों व कर्मचारियों के  लिए आवासों की कमी को देखते हुए यह आवास बनवाए जा रहे हैं।उन्होंने सभी निर्माणाधीन आवासों का अवलोकन किया व उनमें दी जा रही सभी सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

पौधारोण के दिए निर्देश
संभागीय आयुक्त ने इस परिसर में पौधारोपण कराने के भी निर्देश दिए।

ट्रांजिस्ट हॅास्टल निर्माण का प्लान बनाएं
संभागीय आयुक्त ने अधीक्षण अभियंता राजकुमार माथुर को रेजीडेंसी रोड पर पुराने राजकीय आवासों के स्थान पर ट्रांजिस्ट हॅास्टल के निर्माण का प्लान बनाने के निर्देश दिए।

राजकीय आवासों के लिए भूमि चिन्हित करावें
संभागीय आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान कहा कि अतिरिक्त राजकीय आवासों के निर्माण हो सके इसके लिए भूमि चिन्हित कराएं व आवास निर्माण का प्रस्ताव तैयार कराएं, ताकि और आवासों का निर्माण समय पर हो सके। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त कार्यालय आवास आवंटन प्रकोष्ठ के प्रभारी रमेश कुमार भी साथ थे।