संभागीय आयुक्त ने उम्मेद अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

जोधपुर,संभागीय आयुक्त ने उम्मेद अस्पताल का किया औचक निरीक्षण।संभागीय आयुक्त भंवर लाल मेहरा ने सोमवार को उम्मेद अस्पताल में मरीजों के लिए उपलब्ध व्यवस्थाओं एवं साफ सफाई का औचक निरीक्षण कर अस्पताल की व्यवस्थाओं पर सन्तोष व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें – उम्मेद चिकित्सालय में एक साथ चार बच्चों का जन्म

संभागीय आयुक्त मेहरा ने अस्पताल के लेबर रूम के बाहर बने प्रतीक्षालय, स्त्री एवं प्रसूति रोग ओपीडी,लेबररूम, विभिन्न मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा वितरण केन्द्र,पोस्ट नेटल वार्ड-2 एवं उनके शौचालय,बायोकेमेस्ट्री लैब, बच्चा वार्ड भूतल आईसीयू, आउट बोर्न नर्सरी,न्यू ओपीडी ब्लॉक पर्ची कक्ष,प्रसव पूर्व जॉच ओपीडी,डे केयर कक्ष,न्यू ओपीडी ब्लॉक स्थित माइनर ऑपरेशन थियेटर (स्त्री रोग), किचन के बाहर स्थित ठंडे पानी की प्याउ, न्यू गाईनिक वार्ड का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान बहुत ही थोडे समय में चिकित्सालय के समस्त वार्ड को एमआरएस के माध्यम से वातानुकूलित कर दिया गया है, जिसकी संभागीय आयुक्त ने अस्पताल प्रशासन की तारीफ की। इसके पश्चात् छोटे बच्चों के लिए स्थापित केच को देखते हुए मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा वितरण केन्द्र संख्या 8 का निरीक्षण करने के साथ-साथ एचडीयू एवं आईसीयू का निरीक्षण किया तथा एमआरएस के माध्यम से माडयूलर ऑपरेशन थियेटर का निरीक्षण कर अस्पताल की व्यवस्थाओं पर सन्तोष व्यक्त किया। वार्ड में भर्ती मरीजों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से दी जा रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। बैठक कर चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ को मरीजो के साथ अच्छा व्यवहार करने की सलाह दी।

निरीक्षण के दौरान आचार्य एवं विभागाध्यक्ष स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग डॉ.रिजवाना शाहीन,आचार्य एवं विभागाध्यक्ष शिशु रोग विभाग डॉ.मनीष पारख,आरएम ओ डॉ.संदीप चौधरी,डॉ.विनय अबिचन्दानी,डॉ.पंकज भारद्वाज, वरिष्ठ लेखाधिकारी सहित नर्सिंग अधीक्षक उपस्थित थे।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews