संभागीय आयुक्त ने किया सेखाला सीएचसी का औचक निरीक्षण

  • प्रभारी चिकित्सक सहित 5 कार्मिक मिले अनुपस्थित -समयपालन सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
  • रोगियों से संवाद कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
  • स्वच्छता,दवा वितरण व चिकित्सा सेवाओं का लिया फीडबैक

जोधपुर(डीडीन्यूज),संभागीय आयुक्त ने किया सेखाला सीएचसी का औचक निरीक्षण। संभागीय आयुक्त डॉ.प्रतिभा सिंह ने गुरुवार प्रातः 09.50 बजे पोकरण में होने वाली उपखंड स्तरीय जन सुनवाई के लिए जाते हुए सेखाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डॉ.नखत राम सहित कुल 5 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। उपस्थिति रजिस्टर की जांच उपरांत आयुक्त डॉ.सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जोधपुर को सभी अनुपस्थित कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा समय पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डॉ.सिंह ने स्पष्ट कहा कि जनसेवा में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारी और कर्मचारी समय की पाबंदी और कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करें।

जोधपुर: विश्वसंगीत दिवस की पूर्व संध्या पर होने वाले सम्मान समारोह के पोस्टर का विमोचन

व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन
संभागीय आयुक्त ने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई,दवाओं की उपलब्धता,चिकित्सकीय सुविधाओं और रोगी पंजीकरण व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण कर संबंधितों से फीडबैक लिया।

रोगियों एवं परिजनों से किया संवाद
निरीक्षण के दौरान डॉ.सिंह ने स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित रोगियों व उनके परिजनों से संवाद किया और चिकित्सा सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। परिजनों ने अस्पताल की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया,जिसे संभागीय आयुक्त ने स्वास्थ्य विभाग की सतत निगरानी और प्रतिबद्धता का सकारात्मक संकेत बताया।