विधानसभा क्षेत्र-128 के बीएलओ को दिया जिला स्तरीय प्रशिक्षण

जोधपुर(डीडीन्यूज),विधानसभा क्षेत्र-128 के बीएलओ को दिया जिला स्तरीय प्रशिक्षण। भारत निर्वाचन आयोग,मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान,जयपुर तथा जिला निर्वाचन अधिकारी,जोधपुर से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में विधानसभा क्षेत्र-128 जोधपुर के समस्त बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) का जिला स्तरीय प्रशिक्षण 3 से 17 जुलाई तक निर्धारित अवधि में आयोजित किया जा रहा है।

प्रशिक्षण के चौथे दिन सोमवार को निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) उदयभानु चारण तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार सर्वेश्वर निम्बार्क की उपस्थिति में कार्यालय मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी,गांधी मैदान स्थित डीएलएसआर सभागार में प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया।

इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर्स प्रिन्स व्यास,शकील अहमद,शौकत अली लोहिया एवं मुकेश अग्रवाल द्वारा बीएलओज को संवैधानिक प्रावधान (अनुच्छेद 32),लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1952, निर्वाचक सूची की प्रक्रिया,बीएलओ की भूमिका व कर्तव्यों,दावे-आपत्तियों,नाम जोड़ने, हटाने,प्रविष्टियों में सुधार, स्थानांतरण,दिव्यांगजन चिन्हांकन तथा ईपिक बदलने जैसे विषयों पर सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।

विश्व युवा कौशल सप्ताह संपन्न

प्रशिक्षण में केस स्टडी व रोल प्ले के माध्यम से लाइव प्रस्तुतीकरण किया गया तथा बीएलओ एवं वीएचए एप से ऑनलाइन फॉर्म भरने का अभ्यास कराया गया। प्रतिभागियों का ऑनलाइन मूल्यांकन कर उनके संदेहों का समाधान भी किया गया।
प्रशिक्षण सत्र के समापन पर सभी बीएलओ ने गूगल फॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन असाइनमेंट पूर्ण किया एवं फीडबैक के अंतर्गत मास्टर ट्रेनर्स के समक्ष अपनी भूमिका का लाइव प्रदर्शन प्रस्तुत किया। प्रशिक्षण के सफल आयोजन में गुलाब रब्बानी,गौरव सिंह घाणेराव, सुरेश चौधरी एवं महिपाल चौधरी का विशेष योगदान रहा।