जोधपुर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह 21 से 26 जनवरी के अंतर्गत जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग द्वारा रविवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम सूचना केंद्र मिनी ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ.संगीता लुकड़ निदेशक कमला नेहरू महाविद्यालय जोधपुर की अध्यक्षता में व आशा बोथरा सचिव मीरा संस्थान विशिष्ट अतिथि, सुयश लोढ़ा सीओ गाइड, भजनलाल सामाजिक सुरक्षा अधिकारी ब्लॉक मंडोर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एम्बेसडर प्रधानाचार्य मंजू वर्मा एवं डॉ मोनिका कराल की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों से बालिकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में डॉ. किरण शर्मा प्रबंधक वन स्टॉप सेंटर, राधा गौड़ महिला कल्याण अधिकारी महिला शक्ति केंद्र, परामर्शदाता महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र की परामर्शदाताएं, पल्लवी कुल्हरी सुपरवाइजर महिला अधिकारिता एवं विभाग के अन्य कार्मिक उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागी बालिकाओं को शाला प्रतिनिधि बेज वितरित किए गए। उप निदेशक महिला अधिकारिता फरसाराम विश्नोई ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बालिका व महिला सशक्तिकरण संबंधी योजनाओं कार्यक्रमों व कानूनों की जानकारी दी। उन्होंने सामाजिक बुराइयों को खत्म कर बालिकाओं व महिलाओं को गौरवपूर्ण स्थान प्रदान करने की अपील की। प्रतिभागियों को प्रोफेसर डॉ.संगीता लुकड़, आशा बोथरा, सुनीता संरक्षण अधिकारी, मंजू वर्मा, डॉ. मोनिका, राधा गौड़ महिला कल्याण अधिकारी महिला शक्ति केंद्र ने संबोधित किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में महिलाओं को मदर बेबी हाइजीन किट वितरित किए गए। इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लोगो युक्त जैकेट का विमोचन कर ब्रांड एंबेसडर डीटी एफ एवं बीटीएफ सदस्य विभाग की महिला कार्मिकों एवं फ्रंटलाइन वर्कर के पहनने हेतु अतिथियों द्वारा वितरित किए गए। नम्रता जोशी व प्रियंका जोशी द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं जागरूकता युक्त गीत प्रस्तुत कर सभी को प्रेरित किया। किशोरी बालिका, स्कूली बालक बालिकाओं द्वारा महिला मुद्दों पर आधारित भाषण नारा लेखन, ड्राइंग, रंगोली, मेहंदी एवं कविता के माध्यम से प्रस्तुति देते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया गया। बाल विवाह रोकथाम, कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम, बालिका शिक्षा, महिला अत्याचार रोकथाम, शिशु बालिका के जन्म को प्रोत्साहन देने हेतु विभिन्न प्रभावी कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को नगद पुरस्कार, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कॉफी कप प्रदान कर सम्मानित किया गया। सुनीता संरक्षण अधिकारी महिला अधिकारिता द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्यक्रम के अंत में अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त ज्ञापित किया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत वाहनों पर रेडियम स्टीकर लगाने एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत बालिका सप्ताह के तहत पौधारोपण किया गया। इसी तरह जिले की समस्त पंचायत समितियों में सुपरवाइजर, महिला अधिकारिता द्वारा ब्लॉक स्तरीय राजकीय बालिका दिवस का आयोजन कर विभिन्न गतिविधियां आयोजित करवाई गई।