विवाद व शिकायत निवारण तंत्र की जिला स्तरीय समिति की बैठक 21 को
जोधपुर, जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की जिला स्तरीय समिति की बैठक 21 जून को अपराह्न 3.30 बजे आयोजित होगी।
जिला स्तरीय विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र के सदस्य सचिव एवं जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि बैठक में गत बैठक की कार्यवाही के अनुमोदन के साथ ही जेडीए एवं रीको से संबंधित प्रकरण, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जोधपुर पोल्यूशन कंट्रोल एवं रिसर्च फाउण्डेशन,जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मण्डल से संबंधित मामलों एवं जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र फलौदी से प्राप्त प्रकरणों पर विचार विमर्श किया जाएगा।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews