अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिला स्तरीय बेटी जन्मोत्सव का आयोजन

जोधपुर,अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिला स्तरीय बेटी जन्मोत्सव का आयोजन। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार व निदेशालय महिला अधिकारिता के निर्देशानुसार 2 से 11 अक्टूबर को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की कड़ी में गुरूवार को उपनिदेशक महिला अधिकारिता कार्यालय जोधपुर में जिला स्तरीय बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इसे भी पढ़ें – पहले खरीदी चांदी की चौकी फिर शुद्ध सोने के नाम पर 90 ग्राम सोना लेकर चंपत

मुख्य अतिथि एवं जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी जगदीश चन्द्र ने बताया कि बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सरकार का प्रमुख कार्यकम है। इसका उद्देश्य लिंग आधारित भेदभाव को समाज में खत्म करके बालिकाओं को उचित अवसर प्रदान करना है। जिससे बालिकाओं का सर्वांगीण विकास हो सके।

महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक फरसाराम विश्नोई ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के उद्देश्य के अनुरूप है,बालिकाओं के अस्तित्व,सुरक्षा और सशक्तिकरण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करता है। हमारे क्षेत्रीय त्यौहारों, संस्कृतियों और परम्परों में बालिकाओं के मूल्य पर जोर दिया गया हो उनको बढ़ावा देना है।

महिला सशक्तीकरण जिला हब जोधपुर के जेण्डर स्पेशलिस्ट कानाराम सारण ने बताया अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस उत्सव लड़कियों के लिए अधिक अवसरों का समर्थन करने और शिक्षा पोषण, कानूनी अधिकार,चिकित्सा देखभाल और भेदभाव, महिलाओं के खिलाफ हिंसा और जबरन बाल विवाह से सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में लड़कियों द्वारा सामना की जाने वाली लैंगिक असमानता के बारे में जागरूकता लाना है।

कार्यक्रम में 5 बालिका कनिका पुत्री अंजु चिपाशी पुत्री पुनम,शिफा पुत्री कुलसुम कियारा पुत्री रेशमा एवं तन्वी पुत्री कोमल का केक काटकर माला पहनाकर जन्मोत्सव मनाया गया तथा माताओं को जिला कलक्टर जोधपुर द्वारा जारी बेटी के जन्म पर बधाई सन्देश,बेटी के लिए खिलौने एवं मिठाई पैकेट वितरित किए।कार्यक्रम में गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र के परामर्शदाताओं, सुपरवाइजर एवं सथिनों ने भाग लिया।