Doordrishti News Logo

जिला स्वास्थ्य समिति व जिला टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न

आमजन तक पहुँचे स्वास्थ्य विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ

जोधपुर, चिकित्सा,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की दी जा रही सेवाओं की प्रगति की समीक्षा को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह के निर्देशन मे किया गया। बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन द्वारा प्रगति की समीक्षा प्रस्तुत की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मण्डा ने बताया कि संभावित कोविड-19 की तीसरी लहर के प्रबंधन के लिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रोटोकॉल अनुसार संसाधनों की उपलब्धता व कार्यशीलता की समीक्षा करते हुए आवश्यक बेड, ऑक्सीजन प्लांट, ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर आदि की संचालन करने के लिए निर्देशित किया।

प्रत्येक पात्र लाभार्थियों का कोविड टीकाकरण करने के लिए खण्ड स्तर पर की जा रही गतिविधियों की प्रगति समीक्षा करते हुए शत प्रतिशत वैक्सीनेशन करने के लिए निर्देशित किया। डॉ मंडा ने बताया कि मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ जिले के प्रत्येक परिवार को देने के लिए जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह के निर्देशन में मिशन मोड पर चलाये जा रहे “चिरंजीवी जोधपुर“ की परिकल्पना को साकार करने के लिए विशेष बल दिया गया। इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर लगाये जा रहे मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविरों में योजना से वंचित रहे लाभार्थियों का शत प्रतिशत पंजीकरण करवाने के लिए फील्ड स्तर पर तय रणनीति के तहत आवश्यक गतिविधियां करने के लिए निर्देशित किया।

जिला स्वास्थ्य समिति व जिला टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न

कोविड-19 अनुरूप व्यवहार अपनाने के लिए मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस व सैनीटाइजेन के लिये भी जागरूक किया। मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिये अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों को योजना का सम्पूर्ण लाभ देने के लिए निर्देशित किया। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कौशल दवे ने बैठक में उपस्थित विभाग के समस्त अधिकारियों- कर्मचारियों को अपने क्षेत्र से संबंधित सभी योग्य लाभार्थियों का शत प्रतिशत कॉविड वैक्सीनेशन करने के लिए फील्ड स्तर पर मॉनिटरिंग करते हुए अब तक टीकाकरण की पहली एवं दूसरी डोज़ से वंचित रहे लाभार्थियों को दोनों डोज़ लगवाने के लिए प्रेरित करते हुए उनका प्रतिशत वैक्सीनेशन करना सुनिश्चित करवाने के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही सरकार की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा व जांच योजना की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि समस्त चिकित्सा संस्थान गाइड लाइन अनुसार शत प्रतिशत ड्रग काउंट उपलब्धता सुनिश्चित रखें।

एमएनजेवाई व एमएनडीवाई योजनाओं की ऑनलाइन लाइन-लिस्टिंग शत प्रतिशत करने के लिए निर्देशित किया। इसके अलावा मातृ-शिशु स्वास्थ्य, निरोगी राजस्थान, जननी सुरक्षा योजना, राजश्री योजना, टीबी, सिलिकोसिस, नियमित टिकाकरण, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस, सुमन कार्यक्रम, परिवार कल्याण, पीसीपीएनडीटी, एनसीडी, मौसमी बीमारियों, प्रशासन गाँवो/शहरों संग अभियान आदि की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर आरसीएचओ डॉ. कौशल दवे, अतिरिक्त सीएमएचओ (पक) डॉ. रामनिवास सेंवर, डिप्टी सीएमएचओ (स्वास्थ्य) डॉ. प्रीतम सिंह सांखला, प्रभारी अधिकारी जिला औषधि भंडार गृह डॉ. राकेश पासी, डीपीएम अमन दीप चौधरी, जिला लेखा प्रबंधक अरविंद दाधीच,जिला आशा समन्वयक महावीर सिंह, चिरंजीवी योजना जिला कार्यक्रम समन्वयक आदि उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026