जोधपुर, जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) इन्द्रजीत सिंह ने शुक्रवार को राजकीय पाॅलिटेक्निक काॅलेज परिसर में जिलापरिषद व पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन की शनिवार, 4 सितम्बर को होने वाली मतगणना व्यवस्था की तैयारियों का जायजा लिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने शनिवार को प्रातः 9 बजे से दो पारियों में की जाने वाली में पंचायत समिति व जिला परिषद के सदस्यों के निर्वाचन की मतगणना के लिए तैयार किए जा रहे कक्षों का अवलोकन किया, वहां की जा रही व्यवस्थाओं को देखा व निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सभी मतगणना कक्षों में खुली हवा आने की स्थिति का भी ध्यान रखा जाए ताकि अन्दर गर्मी नही लगे। उन्होंने राजकीय महिला पाॅलिटेक्निक काॅलेज, राजकीय पाॅलिटेक्निक काॅलेज पुरूष व टीटीसी में स्थापित मतगणना कक्षों का अवलोकन किया।
उन्होने स्ट्रांग रूम के बारे में भी जानकारी ली। अन्दर बैठक व्यवस्था, सभी मतगणना के लिए बनाये जा रहे मतगणना कक्षों, परिसर में आने-जाने, पार्किग व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था व अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर उपजिला निवार्चन अधिकारी व अपर जिला कलक्टर प्रथम मदनलाल नेहरा, सचिव जेडीए हरभान मीणा ने मतगणना के लिए की जा रही व्यवस्थाओं, टेबलों, राउण्ड के बारे में जानकारी दी।
ये भी पढें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
ददूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews