जिला कलक्टर ने सिटी विजिट कर लिया विकास योजनाओं का जायजा

  • बेरी गंगा वन क्षत्र में बनाए जा रहे पद्मश्री कैलाश सांखला स्मृत वन का किया निरीक्षण
  • शहर के यातायात दबाव को कम करने के लिए बनाये जा रहे लूप सिस्टम का मौका देखा
  • बाईजी तालबा क्षेत्र का किया अवलोकन

जोधपुर, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने रविवार को शहर के विभिन्न क्षेत्र की विजिट कर विकास योजनाओं का मौके पर जायजा लिया। बेरी गंगा वन क्षेत्र में बनने वाले पद्मश्री कैलाश सांखला स्मृति वन का किया निरीक्षण
जिला कलक्टर ने बेरी गंगा वन क्षेत्र में बनने वाले पद्मश्री कैलाश सांखला स्मृति वन क्षेत्र का मौका देखा व डीएफओ आरके मालपाणी से प्रस्तावित कार्यो के बारे में जानकार ली। उन्हांने कहा कि कार्य समय पर पूर्ण किया जाए व अच्छा प्रोजेक्ट तैयार कर शहर के लिए एक बेहतर स्थल तैयार करे। डीएफओ ने बताया कि स्मृति वन में पौधारोपण, नर्सरी निर्माण, नेचर पाथ आदि वानिकी कार्य व कैफेटेरिया, रेस्ट एरिया आदि कार्य करवाये जायेंगे।

जेडीए आयुक्त डॉ इन्द्रजीत यादव ने बताया कि इस कार्य की कार्यकारी ऐजेंसी जेडीए है। जेडीए द्वारा डीपीआर बनाने के लिए कंसलटेंट फाइनल कर दिया व बाउड्रीवॉल के लिए शीघ्र वर्क ऑर्डर जारी किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्य पर 20 करोड़ की राशि व्यय होगी व 2 वर्ष में कार्य पूर्ण होगा।

जिला कलक्टर ने सिटी विजिट कर लिया विकास योजनाओं का जायजा

बाईजी के तालाब के प्राजेक्ट की ली जानकारी

जिला कलक्टर ने जेडीए आयुक्त डॉ इन्द्रजीत यादव व नगर निगम के अतिरिक्त पीएस तंवर से बाईजी के तालाब विकास के प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मौके पर बाइजी का तालाब डवलेपमेंट प्लान देखा। तालाब के मलबे को जेडीए के किसी प्रोजेक्ट के लिए निकलकर काम में लेने के निर्देश दिए ताकि मलबा काम भी आयेगा व सफाई भी होगी।

लूप सिस्टम मार्ग का किया अवलोकन

जिला कलक्टर ने शहर के यातायात के दबाव को कम करने के लिए बनाये जा रहे लूप सिस्टम के बारे में मौके पर जाकर उसका प्रस्तावित मार्ग देखा व पूरा सिस्टम समझा। जिला कलक्टर ने बताया कि इस प्लान के कंसलटेंट अनूप भरतिया को जयपुर से बुलाया गया है व आगे के कार्य के बारे मे चर्चा की जायेगी। इस अवसर पर जेडीए आयुक्त डॉ इन्द्रजीत यादव, एडीएम द्वितीय राजेन्द्र कुमार डांगा भी साथ थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews