वैक्सीनेशन साइट का भी किया दौरा
जोधपुर, जिलाकलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने बुधवार को जोधपुर में विभिन्न स्थानों का दौरा कर जलापूर्ति व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने विभिन्न वाटर टेंक, निमार्णाधीन बोरवेल व अन्य जल स्त्रोतों का निरीक्षण कर जलापूर्ति व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि जो भी जल स्रोत पुराने हो चुके हैं उनकी मरम्मत का कार्य तेजी से किया जाए। जर्जर पाइप लाइने भी दुरस्त की जाए ताकि पानी की छीजत न हो और अंतिम छोर तक लोगों को समुचित जलापूर्ति सुगमता प्राप्त हो सके।
जिलाकलेक्टर सर्वप्रथम बासनी स्थित मेघवालों की बस्ती में पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए जलदाय विभाग द्वारा लगाई गई पाइपलाईन का अवलोकन करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों को इस पाईपलाईन द्वारा पानी की समस्या से राहत मिलेगी। इसके बाद जिलाकलेक्टर बासनी नगर उपखण्ड पीएस 4 सहायक अभियंता कार्यालय, नूर मोहम्मद काॅलोनी में निमार्णधीन ओवर हेड वाटर टेंक का निरीक्षण करने पहुंचे तथा टैंक के कैचमेंट एरिया, टैंक की भराव क्षमता के संबंध में जानकारी ली।
अधिकारियों को इस कार्य को शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। इसके बाद जिलाकलेक्टर फतहसागर पहाड़ी पर बने शहर के सबसे प्राचीन वाटर टैंक का निरीक्षण करने गए। उन्होंने टैंक की भराव क्षमता, पानी की आवक, टैंक से लाभांवित होने वाले क्षेत्रों, सप्लाई में आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने इस प्राचीन टैंक पर बने ओवरहेड टैंक की शीघ्र मरम्मत करवाने के निर्देश दिये जिससे शहर में टेल एन्ड तक पानी के न पहुंचने की समस्या का निदान किया जा सके।
क्षेत्रवासियों लिया फीडबैक
जिला कलेक्टर ने फतहसागर क्षेत्र के नागरिकों से पानी की सप्लाई की व्यवस्था, पानी की गुणवत्ता तथा पानी से जुड़ी अन्य समस्याओं की बारे पूछा तथा संबंधित अधिकारियों को शीघ्र समस्या के निदान के लिए कहा। क्षेत्र से पेयजल का सैम्पल लेकर उसकी गुणवत्ता की जांच करवाने के लिए कहा।
इसके बाद जिला कलक्टर महामंदिर स्थित लाल मैदान में सौर उर्जा द्वारा चलित बोर वेल का अवलोकन करने गए तथा इसकी कार्यशैली के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बोरवेल से जुड़े लंबित कार्यो को भी शीघ्र करवाने के लिए कहा। जिला कलेक्टर ने पानी की सुचारू आपूर्ति के लिए खोदे जा रहे नलकूपों, हैण्डपम्प, बोरवेल के साथ कंटिनजेंसी के कार्यो को शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़े- निजी अस्पताल से बाइक चोरी, तीन शातिर चोर गिरफ्तार
वैक्सीनेशन साइट की क्षमता को बढाने के दिये निर्देश
इससे पूर्व जिला कलक्टर सूरसागर स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन में चल रहे 18 प्लस आयु वर्ग के मेगा वैक्सीनेशन कैम्प का निरीक्षण कर वैक्सीनेशन कार्यो का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि यहां वैक्सीनेशन साइट की क्षमता का और अधिक बढाया जाए। प्रतिक्षा कक्ष में लाभार्थियों को बैठने की समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।
जिला कलेक्टर ने टोकन व्यवस्था को सुचारू कर व्यवस्थित रूप से टीकाकरण सम्पन्न करवाने के निर्देश दिए। सत्संग भवन में वैक्सीनेशन के लिए की गई व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान करने के लिए भवन समिति का आभार व्यक्त किया। वैक्सीनेशन साइट के निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त आरएस तोमर, इंसीडेंट कमाण्डर विकास राजपुरोहित,अधीकक्षण अभियंता पीएचईडी हिमांशु गोविल तथा संबंधित क्षेत्र के पीचईडी के अधिकारी साथ थे।