जोधपुर, जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने डीओआइटी वीसी रूम से अधिकारियों के साथ कोविड-19 वेक्सीन की पूर्व तैयारियों के संबंध में बैठक ली। उन्होंने कहा कि वेक्सीन को कोल्ड चेन व लास्ट तक पहुंचाया जायेगा। उन्होंने कहा कि एक वर्ष की कोविड-19 मैनेजमेंट के बाद वैक्सीन आ रही है। उन्होंने कहा कि टॉरगेट के अनुसार वेक्सीनेशन होना है। सबसे पहले फ्रंटलाईन हैल्थ वर्कस को अभी चुना गया है। उन्होंने कहा कि इसकी व्यवस्थाओं पर पूरी गंभीरता से कार्य होना है। उन्होंने कहा कि वेक्सीनेशन की तैयारियों को अधिकारी जाकर देखें, कौल्ड चेन, बिजली व्यवस्था सही रखनी है। वेक्सीन मिलते ही यह कार्य शुरू हो जायेगा। उन्होंने कहा कि वेक्सीनेशन की जानकारी नियमित देवें, साप्ताहिक बैठक करें व कोई समस्या हो तो उन्हे व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को व्हाट्सएप ग्रुप में बताएं। उन्होंने कहा वेक्सीन को लेकर किसी प्रकार के भ्रामक, प्रचार होने पर उसे रोकें। सही जानकारी समय-समय पर देनी है। उन्होंने कहा कि एसडीओ,बीडीओ स्तर पर ऐसे ब्लॉक जहां अलग क्षेत्र पड़ते हों वहां कंट्रोल रूम का गठन करना है, उसके नम्बर भी बताया जाए। वीसी में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डॉ इन्द्रजीत यादव ने भी आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोल्ड चैन व्यवस्थित रखने,डी फ्रीजर की उपलब्धता वेक्सीन कैरियर की उपलब्धता व मांग पर भेजने की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। बैठक में आरसीएचओ डॉ कौशल दवे ने वेक्सीन की पूर्व तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि ब्लॉक स्तर पर टॉस्क फोर्स बना ली व साप्ताहिक बैठक उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में की जा रही है। उन्होंने बताया कि हेल्थ केयर वर्कर्स को सबसे पहले वेक्सीन लगाई जायेगी जिसमें डॉक्टर,जीएनएम, एएन एम,फार्मासिस्ट,लेब टेक्नीशियन,वार्ड बॉय,सफाईकर्मी,आशा, डेटा ऑपरेटर,एकाउटेन्ट,सीडीपीओ, आंगनवाडी कार्यकर्ता, महिला सुपरवाईजर व स्वास्थ्य मित्रों को दी जायेगी। उन्होंने बताया कि जहां वेक्सीन स्टोरेज होगा वहा पोइंट चिन्हित कर लिए है। उन्होंने वेक्सीनेशन रूम ओर्ब्जवेशन रूम, वेंटिंग एरिया के बारे में बताया। कोविड-19 टीकाकरण के दौरान सही जानकारी आमजन को देने व भ्रामक खबरों को रोकने के लिए कमेटी गठित की। जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने गुरूवार को कोविड-19 टीकाकरण अभियान के सफल क्रियान्वयन के दौरान आमजन तक सटीक व सही जानकारी पहुंचाने व किसी भी प्रकार की असामान्य गतिविधियों व भ्रामक खबरों के प्रसार को रोकने के लिए जिला स्तरीय आईईसी कमेटी गठित की है। इस कमेटी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जोधपुर प्रवक्ता, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी सह प्रवक्ता, विशेष चिकित्सक पीएस एम विभाग मेडिकल कॉलेज जोधपुर, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी व आईसी कॉर्डिनेटर सीएमएच कार्यालय शामिल है।
जिला कलक्टर ने कोविड-19 वेक्सीन की पूर्व तैयारियों की ली वीसी

ByEditor in Chief- RS Thapa
Dec 11, 2020