Doordrishti News Logo

जिला कलक्टर ने रीट परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण

  • व्यवस्थाओं की ली जानकारी
  • दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जोधपुर,राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा(रीट-2022) के अन्तर्गत पहले दिन शनिवार को जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने रीट परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया और सुरक्षा तथा परीक्षा से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी ली। जिला कलक्टर ने इस दौरान प्रत्येक सत्र में अभ्यर्थियों की गहनता से जाँच करने, परीक्षा से संबंधित हर प्रक्रिया और गतिविधि को गंभीरता से लेने, किसी भी तरह की लारपरवाही से बचने तथा परीक्षा से संबंधित नियमों और सुरक्षा मानदण्डों का पूरा-पूरा पालन करने आदि के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने एमबीएम कॉलेज तथा डॉ. पद्मचन्द बिलमकंवर गांधी राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल स्थित रीट परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्र प्रभारियों से परीक्षा के लिए संचालित नियंत्रण कक्षों में लगे सीसीटीवी कैमरों और नियंत्रण गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने परीक्षा केन्द्रों पर मोबाईल एवं अन्य प्रकार से अनुचित साधनों के बारे में सूक्ष्मता से जाँच करने तथा अनुचित गतिविधियां पाए जाने पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सुरक्षा एवं परीक्षा प्रबन्धन से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा केन्द्रों पर पैनी निगरानी रखने के साथ ही हर स्तर पर प्रभावी मोनिटरिंग सुनिश्चित बनाए रखें।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: