जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने दी गणतंत्र दिवस की बधाई
जोधपुर,जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने जोधपुर जिलेवासियों को 74 वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए शुभकामनाएं व्यक्त की है। जिला कलक्टर गुप्ता ने कहा है कि दुनिया भर में सबसे बड़ा और श्रेष्ठ गणतंत्र होने का गौरव रखने वाले भारतीय गणतंत्र की परंपराओं को अक्षुण्ण बनाए रखते हुए देश के बहुआयामी विकास में अधिकाधिक जन भागीदारी सुनिश्चित करने और देशवासियां के उत्थान तथा गणतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए यह पर्व प्रेरणा जगाता है।
ये भी पढ़ें- चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार
जिला कलक्टर ने लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाते हुए सरकार की विकास योजनाओं और लोक उत्थान कार्यक्रमों में भागीदारी निभाने के लिए आगे आने का आह्वान किया है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews