जिला कलेक्टर ने जिलेवासियों को दी नववर्ष की शुभकामनाएं

जोधपुर,जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने जोधपुर जिलेवासियों को नववर्ष की बधाई देते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। जिला कलेक्टर ने कहा है कि जोधपुर जिले के बहुआयामी समग्र विकास,सौहार्द और लोक उत्थान की दिशा में यह वर्ष कई उपलब्धियों भरी ऊंचाइयों को छूने वाला रहे।

ये भी पढ़ें- Aishwarya college : कला संकाय ने जीता ऐस क्रिकेट कप

उन्होंने जिले वासियों का आह्वान किया कि सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों में जन भागीदारी दर्शाते हुए लोक मंगलकारी संकल्पों को साकार करने में आत्मीय सहभागिता निभाते हुए जोधपुर को देश दुनिया में नई और सुनहरी पहचान दिलाने आगे आएं। जिला कलेक्टर ने नववर्ष को माधुर्य,उमंग और उत्साह के साथ मनाते हुए नए संकल्पों को साकार करने में जुटने का आह्वान किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews