जिला मुक्केबाजी जूनियर प्रतियोगिता सम्पन्न
जोधपुर,जिला मुक्केबाजी जूनियर प्रतियोगिता सम्पन्न। जिला जुनियर बालक एवं बालिका मुक्केबाजी प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। शनिवार को पूर्व विधायक मनीषा पंवार ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया औऱ खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन कर जीत की अग्रिम बधाई दी। जिला मुक्केबाजी संघ के सचिव पीएस शेखावत ने बताया कि प्रतियोगिता में सबसे अधिक अंक लेकर टाइगर बोक्सिंग क्लब ने प्रतियोगिता की चैम्पियनशिप जीती। दूसरे नम्बर पर आर्य वीर दल जोधपुर की टीम रही।
यह भी पढ़ें – पड़ौसी को झगड़ा करने से टोकने पर दांतों से युवक का कान व मां का हाथ काटा
समापन समारोह के मुख्य अतिथि भामाशाह और समाजसेवी हेमंत रुचवाणी ने सभी विजेताओं को आगामी राज्य प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।पार्षद और समाज सेवी मनीष लोढ़ा ने विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं पदक प्रदान किए। जोयन्टस ग्रुप उमंग की संगीता भण्डारी,मधु भंडारी,लक्ष्मी शेखावत, संगीता मोदी ने सभी स्वर्ण पदक विजेताओ को पुरुस्कार भेंट किए।
कपिल मोटियानी द्वारा खिलाड़ियों को पदक प्रदान किये गए एवं श्याम लांबा पार्षद द्वारा खिलाड़ियों को टीशर्ट भेंट किये गए। इन्टेक नेता जितेन्द्र सिंह, डॉ विरेन्द्र माथुर,उम्मेद स्कूल के प्रबंध समिति के अध्यक्ष टीके सिंह एवं समाजसेवी पवन रुपाणी द्वारा खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया गया। जिला बोक्सिंग संघ के अध्यक्ष पीएस भाटी,उपाध्यक्ष रूपेश सिंह पंवार,नवीन बारासा,कोषाध्यक्ष उम्मेद सिंह आर्य एवं सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया।
विभिन्न वर्गों के परिणाम इस प्रकार रहे
स्वर्ण पदक विजेता बालक:- सिवनी,नितीन,योगेश,दक्ष,रणवीर, रौनक,अंकित,अभिनव,रोहित,प्रमोद, समीर,भुपेंद्र,एवं कुश
रजत पदक
प्रियान्शू,मानव,गौरव,निलम,असद, केविन,अश्विनी,आर्यन,रोहित,यश,एवं धैर्य
बालिका वर्ग-स्वर्ण पदक
स्नेहा,अक्शा,मुस्कान,निशा,ख्याति, मनीषा,मेघा एवं अवनी।
रजत पदक
सुहाना,अभियान्शा,कोमल,मनीषा, यशिष्टा एवं सुनिता।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews