Doordrishti News Logo

गरीब अनाथ व पाक विस्थापित बच्चों को अध्ययन सामग्री का वितरण

जोधपुर,एज्युकेशन हेल्प सोसायटी के तत्वाधान में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मध्य पूर्व गंगाणा में वोलेंटियर्स टीम ने गरीब, अनाथ और पाक विस्थापित बच्चों को अध्ययन सामग्री किट का वितरण किया और बच्चों को शिक्षा एवं शैक्षणिक नवाचारों से अवगत कराया। ईएचएस लागातर कई गरीब और अनाथ बच्चों को शिक्षा समन्धित अध्ययन सामग्री का वितरण कर समाज में एक मिशाल कायम करता आ रहा है।

कार्यक्रम की अध्यक्षा करते हुए समाजसेवीका पूनम ओहानी ने बच्चों की शैक्षणिक गतिविधियों पर जोर देते हुए बालिका शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। टीम से सक्रिय वॉलेंटियर प्रकाश चौधरी, भरत आँजणा और कोमल चारण ने भावी कर्णधारों को शिक्षा के महत्व और शिक्षा क्षेत्र में भविष्य के अवसरों से अवगत कराया। कार्यक्रम में स्कूल प्रधानाध्यापक राजेन्द्र सोलंकी और टीम के अन्य सक्रिय वॉलेंटियर अविनाश, अनोप देवड़ा, फरशु बेनीवाल, दीपिका, कल्पना समेत कई युवा मौजूद थे।