जोधपुर, अक्षय पात्र के सहयोग से ग्लोबल रिलीफ सोसाइटी के अध्यक्ष शिव कुमार सोनी, सचिव मीना सांखला, कोषाध्यक्ष दीपक सोनी के द्वारा सूखी राशन सामग्री के 70 किट का वितरण किया गया।
सोसायटी के अध्यक्ष शिव कुमार सोनी ने बताया कि जोधपुर शहर के जूनी मंडी मोती, चौक, माणक चौक, घोड़ों का चौक, आचार्यों का मोहल्ला क्षेत्र में रहने वाले निर्धन परिवारों को सूखी सामग्री के किट वितरित किए गए। इस अवसर पर संस्था और ब्रांच मेनेजर अशोक पटेल भी उपस्थित थे।

यह किट सामग्री गरीबो, असहाय, विधवा और बेरोजगार को दिए गए। उन्होंने बताया कि अक्षयपात्र समाज के लिए एक अमूल्यवान सेवा कार्य कर रहा है। इस अवसर पर अक्षयपात्र के वितरण विभाग के सुपरवाइजर श्रवण व दिनेश उपस्थित थे।
>>> केंद्रीय जलशक्ति मंत्री बोले जनता से लूट बर्दाश्त नहीं की जा सकती
