प्रमाण पत्रों का वितरण,सर्वोत्तम फायरमैन अवार्ड प्रदान
- फायरमैन बैच का दीक्षांत समारोह
- युवाओं से आपदा प्रबन्धन में समर्पित सेवाओं का आह्वान
जोधपुर,ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट के नेशनल फायर अकादमी,जोधपुर सेंटर पर 52 वें बैच का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। समारोह की शुरूआत इंस्टीट्यूट के क्षेत्रीय निदेशक विनोद पालीवाल,मुख्य अतिथि नगर निगम उत्तर की पार्षद डॉ.संगीता सोलंकी तथा फायरमैन कोर्स प्राचार्य केएस राजपुरोहित द्वारा दीप प्रज्जवलित कर की गई।
ये भी पढ़ें- दंपती के हाथ से बैग झपटा,150 ग्राम सोने के आभूषण ले गए बदमाश
इस अवसर पर सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए तथा उत्तम उपस्थिति एवं सर्वोत्तम फायरमैन कैडेट्स को अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कौशल विकास तथा हुनर संवारने के लिए विशेष टिप्स देते हुए युवाओं से बेहतर भविष्य पाने की दिशा में जागरुकता से आगे आने का आह्वान किया गया। फायरमैन के कर्त्तव्यों व आपदा प्रबन्धन में उनकी भूमिकाओं को भी रेखांकित करते हुए समाज और क्षेत्र की बेहतर सेवाओं में जुटने की अपील की गई।
समारोह में सीनियर सुपरवाईजर एसपी व्यास,फायरमैन कौर्डिनेटर अरुण गौड़,कोर्स कोऑर्डिनेटर धनाराम राव,कोर्स समन्वयक तमन्ना चौहान,मुस्कान आदि ने विचार रखे। समारोह में 53वें बैच के फायरमैन कैडेट्स एवं गणमान्यजन भी उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews