राज्य स्तरीय राजीव डिजिटल क्विजथान प्रतियोगिता के विजेताओं को बांटे पुरस्कार
- प्रथम व द्वितीय आए विद्यार्थियों को जिला कलेक्टर ने दिए टेबलेट व मोबाइल
- राजीव गांधी सेवा केन्द्र सभागर में आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किए पुरस्कार
- सितंबर माह में हुई थी राज्यस्तरीय राजीव-2021 क्विजथाॅन प्रतियोगिता
जोधपुर, जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने शुक्रवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्र सभागार में राज्य स्तरीय राजीव 2021 डिजिटल क्विजथान प्रतियोगिता में श्रेष्ठतम प्रदर्शन कर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले 11 प्रतिभागियों को पुरस्कार बांटे। प्रथम आने वाले को टेबलेट व द्वितीय आने वाले को मोबाइल फोन पुरस्कार के रूप में दिए गए। सितंबर माह में राज्य स्तरीय राजीव-2021 क्विजथाॅन प्रतियोगिता आयोजित हुई थी।
इन विद्यार्थियों को मिले टेबलेट व मोबइल
जिला कलक्टर ने लाचू मेमोरियल काॅलेज के अमित चारण,एमबीएम इंजिनियरिंग काॅलेज के अमन गोयल, जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के नमन जैन,डीआरजे काॅलेज बालोतरा की परवीना,राजकीय काॅलेज जोधपुर के अंकुश टाक,राजकीय काॅलेज बाप के रमेश कुमार पालीवाल व जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के छात्र यश तापड़िया को टेबलेट व जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के नीरज चौहान,राजस्थान टीर्चस ट्रेनिंग स्कूल आगोलाई की लीला चौधरी व एमबीएम इंजिनियरिंग काॅलेज के छात्र प्रवीण सैन व मुकल ओझा को मोबाइल प्रदान किए गए।
प्रथम पुरस्कार में मिला टेबलेट व द्वितीय पुरस्कार में मोबाइल
राज्य स्तर पर आयोजित राजीव -2021 क्विजथान में हुई तीन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार में 25 प्रतिभागियों को टेबलेट व द्वितीय पुरस्कार में 30 प्रतिभागियों को मोबाइल फोन प्रदान किए गए।
सितंबर में हुई थी राज्यस्तरीय डिजिटल क्विजथान प्रतियोगिताएं
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी का देश में सूचना प्रौद्योगिकी एवं पंचायतीराज के क्षेत्रों में विशेष योगदान रहा, योगदान को अविस्मरणीय बनाने व एवं युवाओं में सूचना प्रौद्योगिकी व पंचायती राज संस्थाओ के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए काॅलेज शिक्षा व सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा संयुक्त रूप से राजीव गांधी डिजिटल क्रांति सप्ताह के तहत‘‘राजीव-2021’’ डिजिटल क्विजथाॅन का राज्यस्तरीय आयोजन सितंबर माह में करवाया गया था। इसमें 1 सिंतम्बर को सूचना प्रौद्योगिकी क्रांति एवं कम्प्यूटर,3 सितंबर स्थानीय शासन में सूचना प्रौद्योगिकी क्रांति से सुशासन व 6 सितम्बर को सामान्य ज्ञान एवं जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews