जोधपुर, निकटवर्ती डांगियावास के सालवांखुर्द की सरपंच मंगलवार को जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गई। ग्राम विकास अधिकारी उनकी नहीं सुनता है और मनमानी करता है। सरपंच का आरोप है कि ग्राम विकास अधिकारी की मनमानी से कईयों का काम अटका पड़ा है और उसे तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण कराया जाए। इस बाबत उन्होंने जिला प्रशासन एडीएम द्वितीय को ज्ञापन भी दिया है। दरअसल आज दिन में सालवांखुर्द गांव की महिला सरपंच आनंदकंवर राठौड़ कलेक्ट्रेट पहुंच गई। यहां कलेक्टर कार्यालय के बाहर फर्श पर बैठ गई। तब एक महिला कार्मिक ने समझाइश कर कुर्सी पर बैठने का अनुरोध किया। सरपंच आनंद कंवर ने उसके प्रस्ताव को ठुकराते हुए खड़ी रही। उनका आरोप है कि सालवां गांव ग्राम पंचायत का विकास अधिकारी अपनी मनमानी करता है जिससे काम नहीं होता है, इससे वह परेशान है। वे उसके स्थानांतरण की मांग करने लगी थी। बाद में एडीएम द्वितीय को उन्होंने इस बाबत एक ज्ञापन भी दिया।
ग्राम विकास अधिकारी से परेशान,सरपंच कलेक्टर कार्यालय के बाहर बैठ गई धरने पर

ByEditor in Chief- RS Thapa
Feb 2, 2021