जिला पूर्व में करोड़ों के मादक पदार्थों का निस्तारण
जोधपुर,(डीडीन्यूज)। जिला पूर्व में करोड़ों के मादक पदार्थों का निस्तारण।कमिश्ररेट की जिला पूर्व पुलिस ने करोड़ों के मादक पदार्थों का शुक्रवार को निस्तारण किया। डीसीपी पूर्व आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस थाना बनाड, करवड़,मण्डोर, मथानिया,महामंदिर, रातानाडा,उदयमंदिर के एनडीपीएस एक्ट के 24 प्रकरणों (जैर ट्रायल व फैसलाशुदा) में जब्तशुदा मादक पदार्थों का न्यायालय से बाद सत्यापन करवाया गया।
इसे भी पढ़ें – 268 संदिग्ध वाहनों की चैकिंग,48 का पर्चा बी भरा
शुक्रवार को जब्तशुदा डोडापोस्त 490.615 किलोग्राम,गांजा 5.534 किलोग्राम,स्मैक 392 ग्राम,एमडी 48.92 ग्राम का निस्तारण एनडीपी एस एक्ट की धारा 52ए के तहत प्रकरणों में सैम्पल को सुरक्षित रख कर गठित कमेटी द्वारा तोलकर सत्यापन किया गया। बाद में मादक पदार्थों को जलाकर कर निस्तारित किया गया। कार्रवाई के समय एडीसीपी पूर्व वीरेंद्र सिंह राठौड़ आदि शामिल थे।