जोधपुर, जिले के ग्रामीण क्षेत्र जांबा स्थित मगरा गोदरली में पाक विस्थापित श्रमिक की थ्रेशर मशीन के बैल्ट में फंसने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना शुक्रवार की है। पुलिस ने इसमें मर्ग दर्ज किया है। जांबा पुलिस ने बताया कि घटना में पाक विस्थापित शरणार्थी हाल काश्तकार नाथ का मगरा गोदरली निवासी हरचंदराम पुत्र नगाराम भील ने मर्ग की रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका पुत्र पप्पूराम (21) 16 अप्रेल की शाम के समय खेत में थ्रेशर मशीन पर गेहूं निकाल रहा था। इस दौरान संभवत ध्यान चूकने से वह मशीन के फेनबैल्ट में फं स गया। इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर जांबा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।