Doordrishti News Logo

आयुर्वेदिक औषधियों की गुणवत्ता पर चर्चा

जोधपुर,डॉ.एसआर संदीप शर्मा ने आयुर्वेदिक औषधियों के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं वर्तमान में आम जनता में बढ़ती मांग को देखते हुए रासा एवं स्नातकोत्तर विभाग के सहयोग से जड़ी-बूटी औषधियों की गुणवत्ता नियंत्रण एवं गुणवत्ता आश्वासन विषय पर चर्चा की।

भैषज्य कल्पना,राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय व्याख्यान फार्मेसी प्रबंधक कल्टीवेटर फाइटो लैब जोधपुर द्वारा दिया गया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.(वैध) प्रदीप कुमार प्रजापति ने आयुर्वेदिक औषधियों की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृति के लिए गुणवत्ता परीक्षण पर जोर दिया और विश्वविद्यालय में अध्ययनरत शोधार्थियों को उचित निर्माण प्रक्रिया पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया। उनके अनुसंधान कार्य में उपयोग की जाने वाली दवाओं के गुणवत्ता, संग्रह,भंडारण और निर्माण के लिए देने को कहा।

ये भी पढ़ें- अलग अलग सड़क हादसों में दो की मौत

तकनीकी विशेषज्ञों ने विश्वविद्यालय में निर्माणाधीन औषधि गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला का निरीक्षण किया। कुलपति ने निर्माणाधीन प्रयोगशाला को दवा गुणवत्ता नियंत्रण के उच्चतम मानकों के अनुरूप बनाने का निर्देश दिया और कहा कि यह प्रयोगशाला आने वाले समय में आयुर्वेदिक दवाओं की गुणवत्ता और मानकीकरण के लिए उपयोगी होगी।

इस मौके पर विभागाध्यक्ष प्रो गोविंद सहाय शुक्ला ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में सभी संकाय सदस्य, स्नातकोत्तर अध्येता,स्नातक द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनीषा गोयल ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. राजाराम अग्रवाल एसोसिएट प्रोफेसर ने किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews