उप चुनाव में जीत के लिए चर्चा,सुनी मन की बात
जोधपुर,उप चुनाव में जीत के लिए चर्चा,सुनी मन की बात। रविवार को खींवसर विधान सभा उपचुनाव मण्डल प्रभारी जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली ने खींवसर मंडल के आकला गाँव में बूथ संख्या 137/38 में बूथ अध्यक्ष राणुसिंह चौहान,चौहानों की ढाणी में प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को समस्त कार्यकर्ताओं के साथ सुना।
यह भी पढ़ें – संभाग स्तरीय अमृता हाट का समापन
कार्यक्र में मण्डल अध्यक्ष बलदेव राम गोदारा,शक्ति प्रमुख नरसिंह जाट,वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता फुससिंह राठौड़,ओंकारसिंह, नथमल,हनुमान,खेमाराम उपस्थित थे।
खींवसर विधानसभा उपचुनाव में प्रचार के दौरान आकला गाँव में बूथ अध्यक्ष राणुसिंह चौहान के यहाँ चौहानों की ढाणी में बूथ समिति के कार्यकर्ता,शक्ति प्रमुख व मण्डल अध्यक्ष के साथ बैठक कर आगामी 13 नवम्बर को होने वाले मतदान में प्रवासी मतदाताओं को लेकर कार्य योजना बनाई गई।
इसके लिए गहन चर्चा की गई। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्यों ने खींवसर में कमल खिलाने का और प्रत्याशी रेंवतराम डांगा को विजयी बनाने का संकल्प लिया।