जोधपुर, जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग द्वितीय ने एक महत्त्वपूर्ण निर्णय में कहा है कि विद्युत निगम द्वारा बिल राशि बकाया होने के आधार पर विद्युत कनेक्शन काटने से पूर्व उपभोक्ता को लिखित नोटिस दिया जाना आवश्यक है। आयोग ने नोटिस के बिना कनेक्शन काटने के मामले में विद्युत निगम द्वारा उपभोक्ता को 25 हजार रुपए हर्जाना अदा करने का आदेश दिया है।

यह है मामला

चैनपुरा बावड़ी पूंजला निवासी सरस्वती देवी ने आयोग में जोधपुर विद्युत वितरण निगम के विरुद्ध परिवाद प्रस्तुत कर बताया कि सहायक अभियंता, लालसागर मंडोर कार्यालय द्वारा उसके घरेलू कनेक्शन के बिलों में मनमानी रीडिंग दर्ज कर उसे अत्यधिक राशि के बिल भिजवाए जाते रहे हैं, जो बाद में शिकायत करने पर संशोधित कर ठीक कर दिए जाते हैं। परिवादिनी द्वारा कानूनी कार्रवाई के लिए कहने पर उसे मार्च, 2014 में एक साथ 24 हजार रुपए का बिल भिजवा दिया गया तथा नोटिस दिए बिना ही 30 मार्च 2014 को उसका विद्युत कनेक्शन विच्छेद कर दिया जबकि उस समय बच्चों की परीक्षाएं चल रही थी।

विद्युत निगम द्वारा आयोग के समक्ष जवाब प्रस्तुत कर बताया गया कि बकाया राशि बिल में बार-बार जोड़े जाने के बावजूद परिवादिनी के द्वारा उक्त राशि का भुगतान नहीं करने पर कनेक्शन काटा गया है। बकाया जमा नहीं कराने पर कनेक्शन काटने से पूर्व उपभोक्ता को अलग से नोटिस दिया जाना आवश्यक नहीं है तथा विद्युत बिल में दी गई सूचना को ही नोटिस माना जाएगा।

आयोग ने की सुनवाई

आयोग के अध्यक्ष डॉ श्याम सुन्दर लाटा, सदस्य डॉ अनुराधा व्यास, आनंद सिंह सोलंकी की बैंच ने दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद अपने निर्णय में कहा कि विद्युत निगम के वितरण नियम व शर्तों के अनुसार बकाया राशि के निमित कनेक्शन विच्छेद करने से पूर्व विद्युत निगम द्वारा उपभोक्ता को पन्द्रह दिन का लिखित नोटिस दिया जाना आवश्यक है। जबकि इस मामले में बिल के भुगतान की अन्तिम तिथि के पश्चात पन्द्रह दिन व्यतीत होने से पहले ही परिवादिनी का कनेक्शन काट दिया गया है। आयोग ने परिवादिनी को लगातार गलत बिल भिजवाने व बिना नोटिस कनेक्शन काटने की कार्रवाई विपक्षी निगम की सेवाओं में घोर कमी व दोषयुक्त होना निर्धारित किया तथा परिवादिनी को शारीरिक व मानसिक वेदना की क्षतिपूर्ति के निमित 25 हजार रुपए हर्जाना अदा करने का विद्युत निगम को आदेश दिया है।

ये भी पढें –पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव में अनुपस्थित कार्मिकों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews