बोरावास में डिस्कॉम टीम पर हमला, गाड़ी के कांच फोड़े

जोधपुर,बोरावास में डिस्कॉम टीम पर हमला,गाड़ी के कांच फोड़े।शहर के निकट बनाड़ स्थित बोरावास गांव में जांच के लिए गई डिस्कॉम टीम में लगे ठेकाकर्मी के साथ गांव के लोगों ने विरोध जताते हुए मारपीट की और गाड़ी के कांच फोड़ दिए। इस बारे में किसी की गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है। ठेकाकर्मी ने मामला दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें – नगर निगम ने सड़कों पर डाली पानी की बौछार

जोधपुर डिस्कॉम में ठेके पर लगे हैल्पर नायकों का बास नांदड़ी निवासी बालाराम पुत्र मंगलाराम प्रजापत ने मामला दर्ज कराया है। इसमें बताया कि वह 7 मई को स्टाफ के साथ गाड़ी लेकर बोरावास गांव में जांच के लिए गया था। तब एक परिवार के गणपतराम सांसी आदि ने विरोध जताया और मारपीट पर उतारू हो गए। इन लोगों द्वारा गाड़ी के कांच फोड़ कर नुकसान पहुंचाया गया। घटना में अब बनाड़ पुलिस की तरफ से जांच की जा रही है। फिलहाल आरोपी हाथ नहीं लगे है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews