डिस्कॉम लाइनमैन ने फंदा लगाकर दी जान

पिता को फंदे पर लटके देख कर बेटी के होश उड़े

जोधपुर(डीडीन्यूज),डिस्कॉम लाइन मैन ने फंदा लगाकर दी जान। शहर के निकटवर्ती व्यास कॉलेज के समीप एक डिस्कॉम के लाइनमैन ने सोमवार की अपरान्ह में बबूल के पेड़ मे गमछा डालकर सुसाइड कर लिया। घटना का पता सबसे पहले बेटी को लगा। वह तत्काल पास पहुंची और पिता को फंदे को उतारने का प्रयास किया,इस बीच आस पास के लोग एकत्र हो गए। फंदे से उतार कर अस्पताल लाया गया। डॉक्टर ने चैक कर मृत बता दिया। शव को कार्रवाई के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

कुड़ी भगतासनी थानाधिकारी हमीर सिंह ने बताया कि मूलत: बरेली हाल व्यास कॉलेज के समीप रहने वाले जोधपुर डिस्कॉम में लाइनमैन पद पर कार्यरत 40 वर्षीय अरूण कुमार गुप्ता ने घर से कुछ दूरी पर एक ट्रांसफार्मर के समीप बबूल की झाड़ी में गमछे से फँदा लगा लिया। घटना का पता सबसे पहले उनकी बेटी को चला। इस पर वह वहां पहुंची और पिता को फंदे से उतारने का प्रयास करने लगी। वह पैरों को पकड़ कर फंदे से उतारने लगी तब तक काफी लोग एकत्र हो गए।

सीबीआई ने किया लवली कंडारा एनकाउंटर का सीन रिक्रिएट

थानाधिकारी हमीर सिंह ने बताया कि अरूण कुमार ने फंंदा किस कारण लगाया इस बारे में पता नहीं चला है। वे परिवार सहित यहां पर रहते थे। कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। मामले में अग्रिम जांच की जा रही है।