डिस्कॉम का लाईनमेन 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

जोधपुर,(डीडीन्यूज)। डिस्कॉम का लाईनमेन 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी की जोधपुर ग्रामीण इकाई द्वारा शनिवार को कार्यवाही करते हुए जोधपुर डिस्कॉम के के शेखाला के एक लाइनमैन को रिश्वत लेते पकड़ा है।

इसे भी पढ़िए – राष्ट्रीय जम्बूरी त्रिची के लिए राजस्थान का दल रवाना

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ.रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि केतुकला कार्यालय सहायक अभियन्ता विधुत विभाग सेखाला डिस्कॉम जोधपुर के तकनीशियन प्रथम (लाईनमेन) खेमचन्द को परिवादी से 10 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

एसीबी महानिदेशक डॉ.रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी जोधपुर ग्रामीण इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके बिजली कनेक्शन पर केतूकला के विधुत विभाग के तकनीशियन प्रथम (लाईनमेन) खेमचन्द द्वारा एक लाख रुपये की शीट फाडने का भय दिखाकर 15,000 रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है।

इस शिकायत पर हरेन्द्र महावर उप महानिरीक्षक पुलिस एसीबी जोधपुर के सुपरविजन में एसीबी जोधपुर ग्रामीण इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस सोनी के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया जो सही पाया गया। आज उनके द्वारा मय टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी खेमचन्द तकनीशियन प्रथम (लाईनमेन) केतुकला कार्यालय सहायक अभियन्ता विधुत विभाग सेखाला डिस्कॉम जोधपुर को परिवादी से 10 हजार रूपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

उल्लेखनीय है कि आरोपी खेमचन्द लाईनमेन द्वारा शिकायत के सत्यापन के दौरान भी परिवादी से 3,000/- रुपए रिश्वत के रूप में वसूल कर लिये थे।एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

Related posts:

नावां सिटी स्टेशन पर मंडोर सुपरफास्ट का ठहराव प्रारंभ

January 27, 2026

रेलवे अस्पताल में नवजात गहन चिकित्सा इकाई प्रारंभ

January 27, 2026

रेलवे अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल-मिष्ठान्न वितरित

January 27, 2026

डोलनाड़ा विद्यालय में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

January 27, 2026

लाइंस क्लब वेस्ट शक्ति ने मनाया 77वां गणतंत्र दिवस

January 27, 2026

राष्ट्रीय चेतना और उल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस समारोह

January 27, 2026

भारतीय व्यापारियों एमएसएमई और मैन्युफैक्चरिंग को वैश्विक बढ़त

January 27, 2026

आपात स्थिति के पत्रकारों को एयर लिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाने में मदद करेगा एनयूजे

January 27, 2026

आदर्श नगर में देशभक्ति की भावना के साथ हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस

January 27, 2026