फैक्ट्री में कपड़े चोरी का खुलासा, एक आरोपी को पकड़ा

जोधपुर,शहर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र में गली नंबर 6 में एक टैक्सटाइल फैक्ट्री में अज्ञात चोरों ने सेंध मारकर वहां से कपड़ों के 24 थान चोरी कर लिए थे। पुलिस ने घटना में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके साथी की तलाश आरंभ की है। उससे चोरी के कपड़ों के थान बरामदगी के प्रयास जारी हैं।

ये भी पढें- फाइनेंस कंपनी कर्मचारी पर तीन लाख रूपए हड़पने का आरोप

थानाधिकारी पाना चौधरी ने बताया कि शास्त्रीनगर सी सेक्टर मकान नंबर 56 में रहने वाले प्रतीक पुत्र संपतराज छाजेड़ ने रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि उसक एक टैक्सटाइल फैक्ट्री बासनी गली नंबर 6 में है। 16 अक्टूबर को उसके टैक्सटाइल से अज्ञात चोरों ने कपड़ों के 24 थान चोरी कर लिए। यहां लगे सीसीटीवी कैमरों में एक लाल रंग की लोडिंग टैक्सी देखी जिस पर महादेव लिखा था। उसमें से दो लोग उतरे और कपड़ों के थान चुरा ले गए।

थानाधिकारी पाना चौधरी ने बताया कि प्रकरण मेें अब एक नकबजन कागा कांगड़ी भील बस्ती निवासी अरबाज पुत्र मोहम्मद इस्माइल को गिरफ्तार किया गया है। उसके साथी के बारे में पता लगाया जा रहा है। चोरी गए कपड़ों के थान की बरामदगी के प्रयास जारी है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews