diet-planning

आहार-विचार गोष्टी का आयोजन

जोधपुर,भारत विकास परिषद जोधपुर मुख्य शाखा एवं प्राकृतिक चिकित्सालय केंद्र प्रथम पुलिया के संयुक्त तत्वावधान में एक आहार- विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। परिषद अध्यक्ष अर्चना बिरला तथा सचिव सुरेश चंद्र भूतड़ा ने बताया कि करीब 400 लोग इसमें लाभान्वित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत ट्रस्टी सुरेन्द्र राज मेहता ने अपने चिर परिचित अंदाज में सभी अतिथियों का स्वागत शायरी द्वारा किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साध्वी वैभवश्री विराट एवं स्वामी विकास और सीमा भुवन माथुर समाज सेविका थी, जिन्होंने स्वास्थ्य के सूत्र बताए और स्वास्थ,समर्थ संस्कारी भारत के प्रथम चरण तथा स्वस्थ भारत के लिए उद्बोधन दिया।

ये भी पढ़ें- विश्व विटिलिगो दिवस पर निकाली रैली,संगोष्टी आयोजित

डॉ छवि जैन ने लीवर और किडनी को स्वस्थ कैसे रखें, उसके बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा उसको सही रखने हेतु क्या उपचार है उसके बारे में भी बताया। इस कार्यक्रम में भारत विकास परिषद महानगर के सभी शाखा के सदस्य तथा आम नागरिक ने उपस्थित होकर स्वास्थ्य संबंधी वार्ता का लाभ उठाया। 10 दिन के इलाज कराने के लिए भर्ती लोगों ने अपना इलाज का अनुभव बताया। उनके शरीर में कितना वजन कम हुआ क्या फर्क पड़ा इसके विस्तृत जानकारी दी। अध्यक्ष अर्चना बिरला ने सभी का स्वागत कर भारत विकास परिषद का कार्यों का विस्तृत जानकारी दी।अंत में सचिव सुरेश चंद्र भूतड़ा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जन गण मन राष्ट्रगान के साथ गोष्टी समाप्त करने की घोषणा की। प्रान्तीय आईटी प्रभारी डॉ प्रभात माथुर,डॉ एसीएच माथुर,उपाध्यक्ष किशन दास बिडला, कोषाध्यक्ष अजय माथुर,प्रो डीएल माथुर,कैलाश राठी,डॉ ओम शाह, सीता राम बिडला,डॉ सूरज माहेश्वरी, मधु भूतड़ा,मधु बिड़ला उपस्थित थे। उमा काबरा और कमला केला ने मंच संचालन किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews