धुंधाड़ा राजकीय बालिका उमा. विद्यालय में छात्राओं ने जड़ा ताला
- स्टाफ को भी अंदर जाने से रोका
- पर्याप्त स्टाफ लगाने की मांग पर अड़ी छात्राएं
- मांग पूरी नही होने तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा
जोधपुर, शहर के निकट लूणी विधानसभा क्षेत्र के धुंधाड़ा के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य सहित आठ विषय अध्यापकों की कमी के कारण अध्यापन में हो रही समस्या से परेशान स्कूल की छात्राओं ने मंगलवार सुबह स्कूल के गेट पर ताला लगा कर प्रदर्शन किया। छात्राएं पर्याप्त स्टाफ लगाने की मांग को लेकर स्कूल के गेट पर ही धरने पर बैठ गई।
आक्रोशित छात्राओं ने स्टाफ को भी स्कूल के बाहर ही रोक दिया उन्हें स्कूल में नही जाने दिया। छात्राएं मौके पर शिक्षा विभाग के अधिकारी तथा प्रशासनिक अधिकारी स्तर के लोगों को बुलाकर वार्ता कर उन्हें ज्ञापन देकर स्कूल में पर्याप्त स्टाफ लगाने की मांग पर अड़ गई। छात्राओं का कहना है कि जब तक स्कूल में सभी विषय अध्यापकों व प्राचार्य की नियुक्ति नहीं की जाएगी तब तक स्कूल के आगे धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews