Doordrishti News Logo

जोधपुर, केंद्रीय कारागार में हत्या के आरोप में विचाराधीन एक बंदी की अचानक से तबीयत बिगड़ऩे पर जेल डिस्पेंसरी से मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर वह चल बसा। घटना में न्यायिक अधिकारी की तरफ से जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन को सौंप दिया गया।

रातानाडा पुलिस ने बताया कि पाली जिले के सुमेरपुर स्थित सलोदरिया निवासी केसरसिंह पुत्र खींमसिंह को हत्या के आरोप में सुमेरपुर जेल से जोधपुर के केंद्रीय कारागार में दाखिल करवाया गया था।

26 मई को इसकी अचानक से तबीयत बिगड़ऩे पर जेल डिस्पेंसरी से मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर उसकी मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन को सौंप दिया गया। जांच न्यायिक अधिकारी की तरफ से की जा रही है।

>>>> 82 दिन बाद मेहरानगढ़ में गूंजी शहनाई