Doordrishti News Logo

जोधपुर, शहर की सदर कोतवाली पुलिस ने टॉप टेन बदमाशों में शुमार फरार चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। चार साल से फरार एक स्थाई वारंटी को भी पकड़ा गया।

थानाधिकारी हरीश सोलंकी ने बताया कि लखारा बाजार वाल्मिकी बस्ती निवासी विकास उर्फ शाहरूख उर्फ सोगरा पुत्र ब्रिजेश वाल्मिकी टॉप टेन बदमाशों में शुमार है। वह लंबे समय से फरार चला आ रहा था।

आज उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इसी तरह चार साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी नागौरी गेट स्थित कर्नल की हवेली निवासी मोहम्मद अफजल पुत्र लियाकत अली को गिरफ्तार किया गया।