उपायुक्त पश्चिम ने जारी किया अपराधों पर अंकुश के लिए वाट्सएप नंबर
जोधपुर, जिला पश्चिम पुलिस उपायुक्त की तरफ से जिला पश्चिम में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए आमजन के लिए वाट्सएप नंबर जारी किए गए हैं। जिसके माध्यम से आमजन अपराधी के बारे में जानकारी भेज सकते हैं। जानकारी देने वाले शख्स का नाम पता गौण रखा जाएगा।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम गौरव यादव ने बताया कि जिला पश्चिम के लोग क्राइम को रोकने में मददगार साबित हो सकते हैं,इसके लिए एक वाट्सएप नंबर 8764519202 जारी किया गया है। इस पर कोई भी व्यक्ति अपराधी के संबंध में नाम,पता, मोबाइल नंबर आदि भेज सकता है। स्थान और संदिग्ध जगह भी बता सकता है।
इसके अलावा कानून को प्रभावित करने वाली ऐसी घटना की जानकारी भी इस नंबर पर भेज सकता है। उन्होंने बताया कि जानकारी देने वाले शख्स का नाम पता गौण रखा जाएगा।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews