मदर्स डे पर पुलिस उपायुक्त ने माताओं का किया सम्मान
- अपने हाथों से बुजुर्गों को कराया भोजन
- सत्यमेव जयते सिटीजन सोसाइटी द्वारा जोधाणा वृद्धाश्रम में मदर्स डे पर किया गया विशेष आयोजन
जोधपुर,सामाजिक संगठन सत्यमेव जयते सिटीजन सोसायटी की ओर से मदर्सडे के अवसर पर जोधपुर के महामंदिर स्थित जोधाणा वृद्धाश्रम में माताओं के सम्मान का विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि जोधपुर पूर्व की पुलिस उपायुक्त अमृता दुहन थीं। इस आयोजन में बुजुर्गों को भोजन भी कराया गया। सत्यमेव जयते परिवार की टीम को अपने बीच पाकर बुजुर्गों के चेहरे भी खिल उठे।
सत्यमेव जयते सिटीजन सोसायटी की अध्यक्ष विमला गट्टानी ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी सत्यमेव जयते सिटीजन सोसायटी द्वारा मदर्स डे के अवसर पर माताओं और बुजुर्गों के साथ न केवल समय बिताया बल्कि उनका मान सम्मान भी किया और अपने हाथों से उन्हें भोजन भी कराया।
ये भी पढें- जमीन विवाद में रिश्तेदार के सिर पर मारी कुल्हाड़ी
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पुलिस उपायुक्त अमृता दुहन ने मदर्स डे की शुभकामनाएं देने के साथ माता के साथ-साथ पिता के महत्व पर भी प्रकाश डाला और कहा कि जब हम छोटे होते हैं तब माता पिता की सीख समझ में नहीं आती है मगर जब होश संभालते हैं तब समझ में आता है कि माता-पिता हमेशा बच्चों की भलाई के लिए ही कहते हैं और जब बच्चे संस्कारवान होने के साथ-साथ अपने जीवन के लक्ष्य की प्राप्ति करते हैं, तब माता-पिता का महत्व समझ में आता है। सत्यमेव जयते सिटीजन सोसाइटी द्वारा आयोजित इस आयोजन की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि समय- समय पर समाज को नई दिशा देने के लिए इस तरह के आयोजन भी जरूरी हैं जिससे एक दूसरे से सामाजिक सरोकार के चलते जुड़े होने के अलावा नवाचार में शामिल होने का अवसर मिलता है।
ये भी पढें- एसीबी न्यायाधीश के कार्यालय की स्टेनो के बैंक खाते से 1.71 लाख पार
इस अवसर पर राजस्थान उच्च न्यायालय के अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत ने अपने अनुभव साझा किए। प्रोफेसर पीपी व्यास और प्रवीण मेढ़ ने भी संबोधित किया। इस मौके राजस्थानी कवियत्री तरनीजा मोहन राठौड़ और शिक्षिका वंदना सांखला ने भी अपनी प्रस्तुति दी।प्रारंभ में बाल कलाकार रिदवी जोशी ने मां को समर्पित गीतों की प्रस्तुति से कार्यक्रम का आगाज किया। जोधाणा वृद्धाश्रम संचालक रतन सिंह गहलोत ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जलदाय विभाग के मुख्य अभियंता नीरज माथुर,सत्यमेव जयते सिटीजन सोसाइटी की टीम की सदस्य अंजू भाटी,दिव्या दाधीच,पुलकित सिंह,लीपाक्षी सिंह,अभिषेक भाटी, निश्चल सोलंकी,डॉ हेम सिंह गौड़, दमयंती जांगिड़,मधु भंडारी व संतोष माहेश्वरी के अलावा समाजसेवी सुशीला भाटी, मोहन सिंह राठौड़, रामेश्वर जांगिड़,सुभ्रा बाहेती,गोविंद बाहेती,हिरणाक्षी राठौड़,घनिष्ठा राठौड़,कृशिव राठौड़ व मोहनिजा राठौड़ ने भी बुजुर्गों को भोजन कराया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews