समीक्षा बैठक में उप मुख्यमंत्री ने दिए अधिकारियों को सख्त निर्देश

  • उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने ली विभागीय समीक्षा बैठक
  • जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र तक पहुँचे
  • विकास कार्य गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध पूरे हों
  • लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा
  • दोषी अधिकारियों व एजेंसियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी
  • सड़क निर्माण कार्यों में लापरवाही पर लगाई लताड़

जोधपुर(डीडीन्यूज)समीक्षा बैठक में उप मुख्यमंत्री ने दिए अधिकारियों को सख्त निर्देश। जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र तक पहुँचे और विकास कार्य गुणवत्ता पूर्ण व समयबद्ध पूरे हों,इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई स्वीकार नहीं होगी। यह बात राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शुक्रवार को मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कही। उन्होंने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में देरी या लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा और दोषी अधिकारियों व एजेंसियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सड़क निर्माण कार्यों में लापरवाही पर लगाई लताड़
बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की समीक्षा करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क निर्माण और मरम्मत कार्य समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण हों। उन्होंने चेतावनी दी कि गुणवत्ताहीन कार्य करने वाले ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा और जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी। टूटी सड़कों की मरम्मत को सर्वोच्च प्राथमिकता देने तथा निर्माणाधीन सड़कों की नियमित मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए।

बजट घोषणाएँ और महिला-बाल विकास योजनाएं 
जोधपुर जिले से जुड़ी लंबित बजट घोषणाओं पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए आंगनबाड़ी केन्द्रों की स्थिति सुधारने पर जोर दिया। बैठक में जानकारी दी गई कि जिले के 1947 केन्द्रों पर मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना से 40,533 बच्चों को पौष्टिक दूध उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना और मुख्यमंत्री मातृत्व पोषण योजना के तहत लाखों रुपये सीधे लाभार्थियों के खातों में दिए गए।

पर्यटन स्थलों के विकास कार्यों को दें गति
पर्यटन विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कायलाना झील पर म्यूजिकल फाउंटेन,वाटर स्क्रीन, लाइट एंड साउंड शो और डेजर्ट एडवेंचर टूरिज्म जैसी परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से जोधपुर की पहचान और सुदृढ़ होगी तथा पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

प्रधानमंत्री के मन की बात के लिए की व्यापक व्यवस्था

जनता से सीधे संवाद के निर्देश
दीया कुमारी ने अधिकारियों से कहा कि शिलान्यास और उद्घाटन से जुड़ी सूचनाएँ समय पर जनप्रतिनिधियों को दी जाएँ और आमजन से सीधा संवाद बनाकर उनकी समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाए।

बैठक में संसदीय कार्य मंत्री जोगा राम पटेल ने अधिकारियों से कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और गति लाई जाए। उन्होंने कहा कि विभागों के बीच तालमेल बढ़ाकर कार्यों को प्राथमिकता से पूरा किया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों की टूटी सड़कों की मरम्मत,आंगनबाड़ी केन्द्रों का सुदृढ़ीकरण और पर्यटन स्थलों के विकास कार्य समयबद्ध पूरे हों।

बैठक में विधायक अर्जुन लाल गर्ग, विधायक अतुल भंसाली,उपमहापौर किशन लड्ढा,राजेंद्र पालीवाल,जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल सहित सार्वजनिक निर्माण विभाग,पर्यटन विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि व संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts:

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025

चुटकियों में धुलने लगी ट्रेन,भगत की कोठी में लगा ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट

November 19, 2025