उप मुख्यमंत्री डॉ बैरवा पहुंचे जोधपुर रेल मंत्री वैष्णव के पिता के निधन पर व्यक्त की शोक संवेदना
जोधपुर(डीडीन्यूज),उप मुख्यमंत्री डॉ बैरवा पहुंचे जोधपुर रेल मंत्री वैष्णव के पिता के निधन पर व्यक्त की शोक संवेदना। उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा ने बुधवार को जोधपुर में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता स्व.दाऊलाल वैष्णव के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की।
विधानसभा अध्यक्ष देवनानी आज जोधपुर आएंगे
उप मुख्यमंत्री ने स्व.दाऊलाल वैष्णव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की। इस दौरान जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।