उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी शुक्रवार को जोधपुर आएंगी
- विभिन्न कार्यक्रमों में होंगी शामिल
- विभागीय अधिकारियों की लेंगी बैठक
जोधपुर(डीडीन्यूज),उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी शुक्रवार को जोधपुर आएंगी।राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी शुक्रवार 29 अगस्त को सायं 6.30 बजे जोधपुर आएंगी।
वन व पर्यावरण राज्यमंत्री संजय शर्मा 30 को जोधपुर में
निर्धारित कार्यक्रम अनुसार शनिवार, 30 अगस्त को प्रातः 8 बजे दीया कुमारी रेलवे स्टेडियम जोधपुर में रोटरी क्लब जोधपुर द्वारा आयोजित लंगड़ी एक्सप्रेस कार्यक्रम में भाग लेंगी तथा प्रातः 9 बजे मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर जोधपुर में जिले के सार्वजनिक निर्माण विभाग, पर्यटन विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगी। दीया कुमारी शनिवार 30 अगस्त को प्रातः 11 बजे रामदेवरा के लिए प्रस्थान करेंगी।