जोधपुर, बनाड़ रोड स्थित उम्मेद होटल व पिलार बालाजी मन्दिर के बीच बसी कॉलोनियों में पिछले लंबे समय से पेयजल किल्लत बनी हुई है। यहां रहने वाले लोगों ने पानी की मांग को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने समस्या का समाधान नहीं होने पर जयपुर हाईवे जाम करने की चेतावनी दी है। ज्ञापन में नई पाइपलाइन बिछाने की भी मांग की गई है।
ज्ञापन में बताया गया है कि बनाड़ मार्ग पर गेटवे होटल से लेकर पिलार बालाजी मन्दिर तक 10 हजार से 15 हजार तक घरों की आबादी निवास करती है लेकिन वहां पर पीने के पानी की समस्या है। हर महीने हर घर में तीन से चार टैंकर पानी डलवाया जाता है। एक टैंकर 500 से 800 रुपए में पड़ता है जो आम नागरिक की आर्थिक स्थिति बिगाड़ रहे है।
इन कॉलोनीयों में पिछले दस साल से पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। ना ही सरकारी ने पाइपलाइन डाली हुई है। इस आबादी के लिय पीएचईडी विभाग से पेयजल की किसी प्रकार की कोई सुविधा नही है। इस कारण जल माफिया मनमानी दरों से टैंकरो के माध्यम से जनता को लूट रहे हैं।

अगर एक पखवाड़ा के अंद यहां पानी की पाइप लाइन डालकर पेयजल समस्या का निस्तारण नहीं हुआ तो आंदोलन कर जयपुर हाईवे जाम किया जाएगा। ज्ञापन देने के दौरान खोखरिया सरपंच प्रतिनिधि गोविंद सियाग, राजेंद्र छबरवाल, पूनमचंद विश्नोई, भगतसिंह, हरिराम ढाका, अर्जुन गोदारा, सूरजानराम डारा, महादेवसिंह, मनजीतसिंह, पवन कुमार, गोकलसिंह, भागुराम, जगदीश, सज्जनसिंह आदि मौजूद थे।
>>> इमरान प्रतापगढ़ी को दिल्ली में राजस्थान मदरसा पैराटीचर्स संघ ने सौंपा ज्ञापन

