ओलंपियाड में बौद्धिक व तार्किक क्षमता का प्रदर्शन
जोधपुर/शेरगढ़(दूरदृष्टीन्यूज),ओलंपियाड में बौद्धिक व तार्किक क्षमता का प्रदर्शन। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल शेरगढ़ में शनिवार को क्लस्टर लेवल मैथ्स ओलिंपियाड का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जोधपुर क्लस्टर के कुल 9 राजकीय मॉडल स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी बौद्धिक व तार्किक क्षमता का प्रदर्शन किया।
जूनियर वर्ग में गोविंद भाकर एवं रोहित परिहार राजकीय मॉडल स्कूल,ओसियां ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान राजकीय मॉडल स्कूल बाप व तृतीय स्थान राजकीय मॉडल स्कूल,शेरगढ़ ने प्राप्त किया इसी प्रकार सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान कौशल्या कवंर एवं तोलाराम राजकीय मॉडल स्कूल,बाप एवं द्वितीय स्थान राजकीय मॉडल स्कूल,बिलाड़ा तथा तृतीय स्थान राजकीय मॉडल स्कूल,मण्डोर ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम के दौरान राजकीय मॉडल स्कूल फलौदी के प्राचार्य देवेंद्र थानवी ने कहा कि मैथ विषय विद्यार्थियों में तार्किक सोच, विश्लेषण क्षमता और समस्या समाधान की दक्षता विकसित करता है। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं शैक्षणिक गुणवत्ता को मजबूत करती हैं। राजकीय मॉडल स्कूल ओसियां के प्राचार्य जगदीश बिश्नोई ने कहा कि मैथ ओलिंपियाड विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करता है तथा उनमें आत्म विश्वास और अनुशासन का विकास करता है।
जोधपुर व्यापार महासंघ हुआ एकजुट दोनों पक्ष सहमत
आयोजक विद्यालय राजकीय मॉडल स्कूल शेरगढ़ के प्राचार्य शिवदत्त चारण ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर सभी प्रतिभागी विद्यालयों,निर्णायकों एवं सहयोगी स्टाफ का आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम का संचालन गणित की वरिष्ठ अध्यापिका राम कला कुमारी ने किया,जबकि मंच संचालन तिलोकचंद सुथार ने किया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी आगामी 22 दिसंबर को राजकीय मॉडल स्कूल, राशमी चित्तौड़गढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय मैथ्स ओलिंपियाड में जोधपुर क्लस्टर का प्रतिनिधित्व करेंगे।
