जोधपुर, जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय में सोमवार को दो अलग-अलग मांगों को लेकर हंगामा हुआ। जोधपुर, एबीवीपी ने जहां पेड़ काटने के खिलाफ प्रदर्शन किया वहीं छात्र नेता हरेंद्र चौधरी ने छात्र हितों को लेकर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। अखिला भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ता आज सुबह कुलपति कार्यालय में हाथों में अलग-अलग स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर प्रदर्शन करने लगे।

Demonstrated at JNVU on different demands

वे विवि परिसर में काटे जा रहे पेड़ों का विरोध जता रहे थे। उन्होंने पेड़ काटने से रोकने की मांग करते हुए पर्यावरण संरक्षण की मांग की। इस संबंध में विवि प्रशासन को एक ज्ञापन भी सौंपा।

Demonstrated at JNVU on different demands

छात्र नेता हरेंद्र चौधरी की अगुवाई में कई विद्यार्थियों ने छात्र हितों को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी भी की। बाद में कुलसचिव को अपनी मांगों का एक ज्ञापन सौंपा। कुलसचिव ने उनकी मांगों पर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।