जोधपुर, जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय में सोमवार को दो अलग-अलग मांगों को लेकर हंगामा हुआ। जोधपुर, एबीवीपी ने जहां पेड़ काटने के खिलाफ प्रदर्शन किया वहीं छात्र नेता हरेंद्र चौधरी ने छात्र हितों को लेकर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। अखिला भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ता आज सुबह कुलपति कार्यालय में हाथों में अलग-अलग स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर प्रदर्शन करने लगे।
वे विवि परिसर में काटे जा रहे पेड़ों का विरोध जता रहे थे। उन्होंने पेड़ काटने से रोकने की मांग करते हुए पर्यावरण संरक्षण की मांग की। इस संबंध में विवि प्रशासन को एक ज्ञापन भी सौंपा।
छात्र नेता हरेंद्र चौधरी की अगुवाई में कई विद्यार्थियों ने छात्र हितों को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी भी की। बाद में कुलसचिव को अपनी मांगों का एक ज्ञापन सौंपा। कुलसचिव ने उनकी मांगों पर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।